प्रभारी प्रधानाचार्य /प्रधानाध्यापकों को आहरण वितरण अधिकार मिलने पर राजकीय शिक्षकों मे खुशी, सरकार एवं विभाग का जताया आभार।
रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी : राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की मांग पर सरकार एवं शासन द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों को आहरण वितरण का अधिकार दिए जाने का पर राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी ने सभी प्रभारी प्रधानाचार्य /प्रधानाध्यापक साथियों को बधाईया और शुभकामनाएं प्रेषित की।
संघ जिलाध्यक्ष अतोल सिंह मेहर ने कहा कि प्रभारी शिक्षक शिक्षकों को आहरण वितरण की आर्हता मिल जाने से जनपद के दूरस्थ विद्यालयों के वेतन समय पर स्वीकृत होंगे। वही जिला मंत्री बलवंत सिंह असवाल ने कहा कि D.D.O पावर मिलने से खंड शिक्षा अधिकारी एवं पूर्णकालिक प्रधानाचार्यो का अतिरिक्त कार्यभार कम होगा, साथ ही दुर्गम विद्यालयों के शिक्षकों एवं कार्यलयी कर्मचारियों को अब पहाड़ी क्षेत्र का सफर नहीं करना पड़ेगा। विद्यालय स्तर के अनेक वित्त संबंधी कार्य भी अब सरलता से कम समय में ही हो सकेंगे।
दूरदराज़ क्षेत्रों में अध्यापन कार्य कर रहे समस्त प्रभारी साथियों को आहरण अधिकार प्रदान करने से अब वेतन आहरण के लिए स्कूलों के शिक्षकों/ कर्मचारियों को कई किलोमीटर का सफर नही करना पड़ेगा। अब समय से ही सभी का वेतन एवं अन्य वित्त संबंधी कार्य आसानी से हल होंगे। आहरण वितरण का अधिकार हमारे सम्मानित प्रभारी साथियों को प्रदान करने से हम सभी राजकीय सदस्य बेहद खुश हैं। उत्तरकाशी के सभी संघ पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत , विभागीय अधिकारीयों शिक्षा सचिव, महानिदेशक, अपर सचिव, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, एवं अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।