Blogउत्तराखंडखबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारतसोशल मीडिया वायरल

Happy 25th Birthday Google : कैसा दिखता है Doodle, कब हुई थी शुरुआत…

Happy 25th Birthday Google: What does Doodle look like, when did it start.


जैसा कि हम जानते हैं कि खास मौकों पर गूगल अपने Doodle के जरिए लोगों को इसकी याद दिलाता है और उस खास पल की खुशी मनाता है। मगर इस बार का जश्न और भी खास है क्योंकि टेक कंपनी ने अपने 25 साल पूरे कर लिए है। इसलिए आज का डुडल Google के 25वें जन्मदिन की खुशी में तैयार किया गया है।

HighLights


  1. आज गूगल अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है।
  2. कंपनी ने इसके लिए एक खास Doodle भी तैयार किया है।
  3. इसका पहला ऑफिस एक किराए के गराज में शुरू किया और 27 सितंबर 1998 को Google Inc का जन्म हुआ।

 

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज यानी 27 सितंबर को गूगल अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है, जो इसके लिए बहुत खास है। इस जरूरी पल को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने आज का Doodle इस दिन के नाम कर दिया है।

आज का google  Doodle कंपनी के 25 सालों की मेहनत और उतार चढ़ाव को दर्शाता है। भले ही आज गूगल बड़ी सफलता को हासिल कर रहा है , लेकिन इसका लंबा सफर हमेशा यादगार रहेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कैसा दिखता है Doodle (What does a doodle look like)?


  • अगर आज के डुडल की बात करें तो वो काफी साधारण सा दिखाई देता है, जिसमें ‘OO’ की जगह पर आपको 25 लिखा दिखाई देता है। अगर आप इसे क्लिक करते हैं तो ये आपको एक पेज पर रिडायरेक्ट करेगा, जिसपर आपको इससे जुड़ी जानकारी मिलेगा।
  • इतना ही नहीं थोडा स्क्रॉल डॉउन करने पर आपको एक पार्टी पॉपर का बटन मिलेगा,जिसे क्लिक करने पर रंग बिरंगे पेपर पूरी स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

कब हुई थी शुरुआत ( when did it start)


  • 90 के दशक के अंत में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान कार्यक्रम में दो ऐसे डॉक्टरेट छात्र की मुलाकात हुई, जो बिल्कुल एक जैसा सोचते थे।
  • हम बात कर रहे हैं सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज की, जो वर्ल्ड वाइड वेब को और आसान और बेहतर बनाना चाहते थे।
  • अपने हॉस्टल रूम में दोनों छात्रों ने एक नए और बेहतर सर्च इंजन के प्रोटोटाइप पर काम करना शुरू कर दिया उन्होंने अपना पहला ऑफिस एक किराए के गराज में शुरू किया और 27 सितंबर 1998 को Google Inc का जन्म हुआ।

हुए कई बड़े बदलाव (Many big changes took place)


इन 25 सालों में गूगल ने कई छोटे और बड़े बदलाव देखे है। एक छोटे से गराज से शुरुआत करते आज यह कंपनी दुनिया के टॉप टेक कंपनियों में गिनी जाता है। उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में गूगल और बेहतर बनने की कोशिश करेगा।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.