उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

नारी स्वस्थ-परिवार सशक्त अभियान की शुरुआत, 1600 लाभार्थियों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को राज्य स्तरीय अभियान ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ की शुरुआत की गई। राजकीय दून मेडिकल कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को संबोधित किया। शिविर में 563 लाभार्थियों ने पंजीकरण कर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। देहरादून जनपद में बुधवार को छह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिसमें 1600 लाभार्थियों ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सर्वाइकल कैंसर, स्तन एवं मुख कैंसर जांच, पोषण परामर्श, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सेवाओं का लाभ उठाया। दून मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक विनोद चमोली, खजानदान. सविता कपूर, सुरेश गड़िया. मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार, आवास सचिव मीनाक्षी सुंदरम, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी, एनएचएम के मिशन निदेशक मनुज गोयल, अपर सचिव अनुराधा पाल, जिलाधिकारी सविन बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा, दून मेडिकल कालेज की प्राचार्य डा. गीता जैन, चिकित्सा अधीक्षक डा. आरएस बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें-राज्यपाल
राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि स्वस्थ और जागरूक नारी ही समाज को नई दिशा दे सकती है। यह अभियान परिवार और समाज की मजबूती की आधारशिला है। आमजन को चाहिए कि वे इस अभियान में सक्रिय भाग लें और इसे जन आंदोलन का रूप दें। हर महिला तक समग्र स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचना हमारा लक्ष्य है। राज्यपाल ने कहा कि आज का सबसे बड़ा संदेश यही है कि हम सबको स्वदेशी अपनाना है, हमारी हर एक चीज स्वदेशी होनी चाहिए। मुझे दृढ़ विश्वास है कि यह संकल्प एक महान क्रांति का सूत्रपात बनेगा। उत्तराखंड के परिवार, महिला स्व-सहायता समूह, उत्पादन लाइन ने गुणवत्ता, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के क्षेत्र में जो प्रगति की है, जब उसे स्वदेशी का मंत्र मिलेगा, तो यह परिवर्तन अवश्य ही क्रांति का रूप लेगा।

महिलाएं स्वस्थ, तो परिवार और समाज होगा मजबूत-सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हुआ है। आपदा के समय भी हर बार प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड का सहयोग किया है। चाहे रैणी आपदा रही हो या जोशीमठ, सिलक्यारा या इस साल की प्राकृतिक आपदा, प्रधानमंत्री हर बार राज्य को सहयोग देने के साथ ही हमारे प्रयासों को प्रोत्साहन भी दिया है। आज विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत हुई है। कहा कि प्रदेश में मातृशक्ति ने विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। महिलाएं स्वरोजगार में अपना कौशल दिखा रही हैं। उनका स्वास्थ्य सुनिश्चित करना जरूरी है। यदि महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो परिवार और समाज मजबूत होंगे। इस अभियान से महिलाओं तक समग्र स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी और उन्हें सम्मानपूर्वक, सुरक्षित तथा स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री धाम की यात्रा सुचारू हो गई है, जल्द ही यमुनोत्री धाम का मार्ग भी खोलते हुए यात्रा का संचालन किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री की अपील
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि यह अभियान आम लोगों, विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्यभर में राजकीय मेडिकल कालेजों, जिला और उप जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगभग 4114 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में जनप्रतिनिधियों, जिलों के प्रभारी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्षों सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। प्रत्येक दिन इन शिविरों की मानिटिरिंग की जाएगी और सभी जिलाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को ठोस निर्देश दिए गए हैं।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.