देहरादून: चकराता में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, तीन घायल
Horrific accident in Chakrata, car full of passengers fell into ditch, three people died, three injured
कालसी चकराता हाईवे पर छावनी बाजार और छावनी विधानसभा कार्यालय के बीच कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक उत्तर प्रदेश के पिल्लईहित और बदन का बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक छह लोग निजी कारों से चकराता घूमने आए थे। ये सभी पहले से ही रायवाला थाना क्षेत्र के छिदरवाला में एक दोस्त के घर आए हुए थे। इसके बाद हम चकराता की ओर चल पड़े। मैं बुधवार देर शाम चकराता से विकासनगर लौटा।
रात करीब 9:30 बजे कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और 500 मीटर गहरी घाटी में जा गिरी। कार में विस्फोट हो गया. सूचना पाकर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। यहां खाई में दो शव मिले। बाद में एक अन्य व्यक्ति का शव खोजा गया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी चकराता ले जाया गया।
चकराता थाना प्रभारी शीशपाल सिंह राणा ने बताया कि घटना देर शाम की है। कार में कुल छह लोग सवार थे. उनमें से तीन की मौत हो गई. तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
रमेश सिंह, पुत्र कृष्णपाल सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी रासो जिला पिल्लईहित, उत्तर प्रदेश; रणवीर सिंह के 20 वर्षीय बेटे सौरभ; 46 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम वला जिला बरेली। ), उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के तोनार के निवासी, इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए।