Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतस्वास्थ्य

Hosiyarpur News: होशियारपुर का जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह डेंगू की बीमारी को लेकर अलर्ट पर है. साथ ही लोगों का इलाज भी कराया जा रहा है.

Hosiarpur News: The District Health Department of Hoshiarpur is on full alert regarding dengue disease. People are also being treated.


Dengue News: डेंगू की बीमारी को लेकर होशियारपुर का जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अपना तनदेही के साथ कार्य कर रहा है. अभी तक जिले में 140 के करीब डेंगू ग्रस्थ मरीज है जिनका इलाज स्वास्थ्य द्वारा किया जा रहा है. पूरे जिले भर में 245 टीमें अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है. यह कहना है जिला से स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डा बलविंदर कुमार ने बताया.

पंजाब भर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं होशियारपुर जिले में 140 डेंगू ग्रस्थ मरीजों का इलाज चल रहा है.  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलविंदर कुमार ने बताया कि होशियारपुर जिले में 245 टीमों को गठित किया गया है. जो घर-घर जा कर लोगों को डेंगू से बचने की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.

वहीं, सरकारी अस्पतालों में स्पेशल डेंगू ग्रस्थ मरीजों के लिए अलग से वार्डो का प्रबंध किया गया है. जिनका इलाज हॉस्पिटल में मुफ्त है. डॉक्टर बलविंदर सिंह के मुताबिक, डेंगू से बचने के लिए अपने घरों में जमा हुआ पानी इक्ट्ठा न होने दें. जिसे डेंगू लारवा उत्पन न हो. इसके लिए फ्राइडे ड्राई डे नाम का कार्यकम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों के लिए चलाया गया.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.