Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

राजस्थान के दौसा में एक दर्दनाक हादसे में पानी की पुलिया की रेलिंग टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिरने से चार लोगों की मौत

In a tragic accident in Dausa, Rajasthan, four people died after the railing of a water culvert broke and fell on the railway track.


राजस्थान के दौसा में एक भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में 24 लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद डीएम समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना नेशनल हाईवे21 पर हुई। यहां एक यात्री बस पुलिया के गार्ड को तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई, जिससे ट्रेन सेवाएं भी बंद हो गईं।

दौस डीएम कमर चौधरी के मुताबिक, यह भीषण हादसा रविवार शाम करीब 2:15 बजे नेशनल हाईवे 21 पर हुआ. यहां हरिद्वार से जयपुर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए पुलिया से नीचे गिर गई. बस जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन की पटरी पर जा गिरी. जब सूचना मिली कि एक बस पुलिया से रेलवे ट्रैक पर गिर गई है, तो इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं।

पटरियों पर रेल यातायात निलंबित कर दिया गया है (Rail traffic has been suspended on the tracks)


हादसे के तुरंत बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जैसे ही हादसे की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई, जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन के अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं तुरंत रोक दी गईं। मौके पर रेलवे के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

पुलिया से गिरकर बस पलटी (The bus overturned after falling from the culvert)


जानकारी के मुताबिक, यह यात्री बस रात करीब सवा दो बजे हरिद्वार-जयपुर मार्ग पर अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार बस लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई पार्टीशन से होते हुए सीधे पटरी पर जा गिरी। दुर्घटना के बाद, बस राजमार्ग की दो लेनों के बीच की खाई में चली गई, नीचे पटरियों पर जा गिरी और पलट गई।

बचाव कार्य के बाद जांच शुरू होगी (Investigation will start after rescue work)


घटना के बाद कोतवाली, सदर, जीआरपी और आरपीएफ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बस से मृतकों और घायलों के शव बरामद किये. पीड़ितों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस नेतृत्व के अनुसार, बचाव कार्य पूरा होते ही और पीड़ितों को सहायता प्रदान करते ही घटना की जांच शुरू कर दी जाएगी।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.