Uncategorizedउत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

आईपीएस अधिकारी का यूपीआई हैक कर उड़ाए पैसे, जांच जारी

IPS officer hacked UPI and stole money, investigation underway


देहरादून एंटी फ्रॉड पुलिस स्टेशन राजपुर में प्राप्त शिकायत के अनुसार, सहस्रधारा रोड पर कृषाली में उषा कॉलोनी निवासी पूर्व आईपीएस अधिकारी विक्रम चंद्र गोयल ने शिकायत दर्ज कराई थी। मुझे बताया गया है कि 24 अगस्त को उनके खाते से लगभग 64,000 रुपये उनकी जानकारी के बिना यूपीआई के माध्यम से अमित कुमार मित्रा के खाते में स्थानांतरित कर दिए गए थे। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून का एक पूर्व आईपीएस अधिकारी साइबर अपराधियों का शिकार हो गया। आरोपी ने एक पूर्व पुलिस अधिकारी का यूपीआई अकाउंट हैक कर दो ट्रांजैक्शन में उनके अकाउंट से करीब 64 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने न केवल बैंक को घटना की सूचना दी, बल्कि पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराई। अलग से, यूपीआई अधिकारियों के बीच मिलीभगत का संदेह भी जताया गया।

राजपुर थाने में मिली शिकायत के मुताबिक, उषा कॉलोनी, कृषाली सहस्रधारा रोड निवासी पूर्व आईपीएस अधिकारी विक्रम चंद्र गोयल ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को उनके निजी खाते से यूपीआई के माध्यम से लगभग 64,000 रुपये उनकी जानकारी के बिना अमित कुमार मित्रा नामक व्यक्ति के खाते में स्थानांतरित कर दिए गए.

यूपीआई धोखाधड़ी (UPI Fraud)


विक्रम चंद्र गोयल ने कहा कि उस दिन उन्होंने बिग बास्केट वेबसाइट से कुछ सामान खरीदा और उसका भुगतान यूपीआई के जरिए करने की कोशिश की, लेकिन भुगतान विफल हो गया. कुछ देर बाद एमेजोन ऐप में एक और पेमेंट फेल हो गया. जब उन्होंने अपना यूपीआई अकाउंट चेक करने की कोशिश की तो वह नहीं खुला।

यातायात पुलिस विभाग से संपर्क करके पता करें। ( Find out by contacting the traffic police department)


कुछ गड़बड़ होने का संदेह होने पर विक्रम चंद्र गोयल एसबीआई कार्यालय गए और उन्हें इसकी जानकारी दी। स्टेटमेंट चेक करने पर पता चला कि उनके खाते से दो ट्रांजैक्शन में करीब 64,000 रुपये दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. राजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बैंक कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति को ठग लिया गया। ( A person was duped by posing as a bank employee)


एक साइबर अपराधी ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। ढाक पट्टी निवासी रोहित कुमार अग्रवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि बुधवार को उनके पास अज्ञात नंबर से एक महिला का फोन आया।

आरोपी महिला ने खुद को इंड्सइंड बैंक का कर्मचारी बताया। उन्होंने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर लगभग 1,800 रुपये का कार्ड सुरक्षा प्लान था, जिसका भुगतान उन्हें दिन के अंत तक करना था। अन्यथा आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. उसने लड़की को उसे समझाने और भुगतान करने के लिए सहमत होने दिया।

दस लाख रुपये निकालो ( withdraw ten lakh rupees)


महिला ने उस व्यक्ति को एक लिंक भेजा और उससे अपने बैंक खाते का विवरण दर्ज करने को कहा। बाद में उनके खाते से तीन ट्रांजेक्शन में करीब दस लाख रुपये निकाल लिए गए। इस शिकायत के आधार पर राजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.