खबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

क्या आपके फोन पर भी है टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदगी ? यहां जानें क्या है सच्चाई

Is there more dirt on your phone than on the toilet seat? Know here what is the truth


स्मार्टफोन की आदत और इसकी जरूरत किसी से छिपी नहीं है. इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करता हो. लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल का डिस्प्ले Toilet seat से भी ज्यादा गंदा हो सकता है. यह दावा एक रिसर्च में किया है. साथ ही यह यूजर्स को गंभीर रूप से बीमार भी कर सकता है .

NordVPN द्वारा की गई एस रिसर्च में दावा किया है कि 10 में से 6 लोग, खासतौर पर युवा स्मार्टफोन को टॉयलेट में लेकर जाते हैं. रिसर्च में बताया कि 61.6 प्रतिशत लोगों ने माना है कि वे सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे Facebook Twitter और Instagram का इस्तेमाल वॉशरूम में करते हैं. वहीं 33.9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे वॉशरूम में फोन पर करेंट अफेयर्स आदि पढ़ते हैं. जबकि 24.5 प्रतिशत लोगों ने जवाब कि वे अपने स्पेशल दोस्त से बात करते हैं.

खतरनाक हो सकती है ये आदत (This habit can be dangerous)


रिसर्च में बताया है कि ये आदते बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती हैं और यह यूजर्स की तबियत भी खराब कर सकती हैं. दरअसल, याहू लाइफ यूके के साथ बातचीत के दौरान इंफेक्शन कंट्रोल स्पेशलिस्ट  Dr. Hugh Hayden ने बताया है कि फोन पर टॉयलेट सीट से 10 गुणा ज्यादा बैक्टेरिया आ सकते हैं.

फोन पर कब तक जिंदा रहते हैं बैक्टेरिया (How long do bacteria stay alive on the phone)?

Yahoo Like UK रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर बैक्टेरिया 28 दिन तक जीवित रह सकते हैं. साथ ही यह यूजर्स को खतरनाक बीमारियों से संक्रमित कर सकते हैं.

खाना खाते समय चलाते हैं फोन (use phone while eating)


दरअसल, इस दुनिया में बहुत से लोग हैं, जो खाना खाने के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आपके फोन के डिस्प्ले पर बैक्टेरिया मौजूद हैं, तो वे आपके हाथों के सहारे पेट में जा सकते हैं. ऐसे में वे खतरनाक बैक्टेरिया बीमार भी कर सकते हैं.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.