उत्तराखंडखबर हटकरताज़ा ख़बरेंन्यूज़सोशल मीडिया वायरलस्वास्थ्य

आइसोलेशन में रह रहे लोगों की मॉनिटरिंग की जाएगी।



मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में जिला हरिद्वार के लिए कोविड-19 के कारण आइसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी के लिए इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पोंस सिस्टम (आईवीआरएस) का ट्रायल शुरू किया।

इस प्रणाली से आइसोलेशन में रह रहे लोगों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
सिस्टम से पूछे गए सवालों की प्रतिक्रिया के अनुसार सभी समस्याएं एवं जानकारियां सिस्टम में दर्ज हो जाएंगी। इस प्रणाली के माध्यम से लक्षण, टेस्टिंग एवं फॉलो-अप से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। उनके उत्तरों के अनुसार सभी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित नोडल अधिकारियों को सूचित कर तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस प्रणाली की मदद से आइसोलेशन में रह रहे एक व्यक्ति से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से संक्रमित व्यक्ति की मॉनिटरिंग करना तो आवश्यक है। परंतु यह भी सुनिश्चित किया जाए कि संबंधित व्यक्ति से सुविधाजनक समय पर संपर्क किया जाए।

फीडबैक लेने के दौरान आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को कम से कम परेशानी हो। इस अवसर पर दून के मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार रविंद्र दत्त पेटवाल एवं एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस भी उपस्थित थे।

बर्बाद न हों चढ़ावे के फूल, दोबारा हो इस्तेमाल:
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार से कहा कि हरिद्वार में मंदिरों में प्रयोग होने के बाद फूलों की अत्यधिक बर्बादी होती है। इसके लिए एक सिस्टम विकसित किया जाना चाहिए कि फूल उसके बाद भी प्रयोग हो सकें। इनका प्रयोग धूप व अगरबत्ती बनाने में किया जा सकता है।

कोटि-कोटि नमन वीडियो गीत लांच किया:
मुख्यमंत्री के समक्ष चंडी घाट में साउंड एंड लाइट शो का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके साथ ही, जिला प्रशासन हरिद्वार की ओर से कोरोना वॉरियर्स के लिए समर्पित वीडियो गीत ‘कोटि कोटि नमन’ भी लांच किया गया।

उन्होंने कहा कि हम सब जान रहे हैं कि कोरोना से लड़ने में हमारे कोरोना वॉरियर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह सारा जोखिम आपके लिए, मेरे लिए, हमारे लिए उठा रहे हैं। कोरोना वॉरियर्स के लिए समर्पित यह गाना उनका हौसला बढ़ाने में सहायक होगा।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *