इजराइल ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर किया हमला…
Israel attacks Gaza’s biggest hospital
इजरायली सैनिकों ने बुधवार (15 नवंबर) को गाजा के सबसे बड़े शिफा अस्पताल में धावा बोलकर अस्पताल के अंदर हमास की तलाशी ली। एक तरफ अस्पताल में घायल बच्चों और सैकड़ों अन्य मरीजों का इलाज चल रहा था और दूसरी तरफ इजरायल के सैनिक हमास से जुड़े सबूत को खोज रहे थे। गाजा के अस्पतालों में बिजली और अन्य बुनियादी जरूरतों के बिना कई दिनों से संघर्ष करना पड़ा है।
इजरायली सैनिकों ने बुधवार (15 नवंबर) को गाजा के सबसे बड़े शिफा अस्पताल में धावा बोलकर अस्पताल के अंदर हमास की तलाशी ली। एक तरफ अस्पताल में घायल बच्चों और सैकड़ों अन्य मरीजों का इलाज चल रहा था और दूसरी तरफ इजरायल के सैनिक हमास से जुड़े सबूत को खोज रहे थे।
कर्मचारी और मरीज काफी डरे हुए थे ( The staff and patients were very scared)
समाचार एजेंसी एपी ने इजरायली सेना द्वारा जारी किए गए वीडियो के हवाले से बताया है कि सैनिकों को “शिशु आहार” और “चिकित्सा उपकरण” लेबल वाले बक्से ले जाते हुए दिखाया गया है, जबकि इस दौरान जब इजरायली सैनिक अस्पताल से गुजर रहे थे तो वहां के कर्मचारियों और मरीजों के काफी डरे हुए थे।
मरीजों, कर्मचारियों का इस्तेमाल कर रहा हमास- इजरायल (Hamas is using patients and employees
दरअसल, इजरायल को शक है कि शिफा अस्पताल के अंदर हमास के लड़ाके छिपे हुए हैं और वहां रहकर मरीजों के बीच से हमला कर रहे हैं। इसके साथ ही इजरायल का कहना है कि हमास ने अस्पताल को एक कमांड सेंटर में बदल दिया है और अपने आतंकवादियों को बचाने के लिए मरीजों, कर्मचारियों और नागरिकों का इस्तेमाल कर रहा है।
‘इजरायल ने आम नागरिकों को खतरे में डाला’ (Israel put civilians in danger)
वहीं, हमास और गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शिफा अस्पताल में हमास के आतंकवादियों के सक्रिय होने की किसी भी खबर से इनकार किया है। फलस्तीनियों और अधिकार समूहों का कहना है कि इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए आम नागरिकों को खतरे में डाला है।