Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़

के.के. पाठक को मोदी सरकार से मिली परमिशन, अब बिहार के स्कूलों में दिखेंगे ये बड़े बदलाव

K.K. Pathak got permission from Modi government, now these big changes will be seen in the schools of Bihar

प्रदेश में 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में नए व अतिरिक्त वर्ग-कक्षाओं के निर्माण पर 272 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह राशि केंद्र सरकार से नए वित्त वर्ष में केंद्रांश के रूप में मिलेगी। इस राशि को लेकर केके पाठक के शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया था, जिस पर केंद्र से सहमति मिल गई है।

इन राशि से विद्यालय अपने यहां रंगाई-पुताई, छोटी मरम्मत, लाइट, पंखा, प्रिंटर और फर्नीचर आदि की भी खरीद कर सकेंगे। 30435 हजार प्राथमिक विद्यालयों में दो-दो अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में प्रस्ताव दिया था।

स्मार्ट क्लास को लेकर अहम फैसला ( Important decision regarding smart class)

29,000 माध्यमिक विद्यालयों में तीन कक्षाएँ बनाने का भी प्रस्ताव था। 2,379 माध्यमिक विद्यालयों में दो बौद्धिक कक्षाएं बनाई जाएंगी। उन्नयन बिहार परियोजना के तहत नए वित्तीय वर्ष में सरकारी फंड से 2,379 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे।

चयनित मध्य एवं उच्च विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट क्लासरूम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. प्रोजेक्ट पर कुल 115 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अप्रैल में सभी चयनित स्कूलों को राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.

स्मार्ट क्लास में बच्चे कंप्यूटर और प्रोजेक्टर का उपयोग करके सीखते हैं। पाठ्यक्रमों के लिए सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध कराया गया है।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.