उत्तराखंडदेहरादून/मसूरीस्वास्थ्य

रोगियों की जरूरत को ध्यान में रख उपचार करने सहित सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया।

मसूरी। भारतीय रेड क्रॉस समिति एवम सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया हरियाणा राज्य चंडीगढ़ ने यूथ हॉस्टल मसूरी के प्रांगण में प्राथमिक उपचार व गृह परिचर्या प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है, जिसके दूसरे दिन हरियाणा के 19 जिलों से आए 43 प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया।
गृह परिचर्या की कक्षा में जम्मू से आई प्रशिक्षिका सुषमा कुमारी ने रोगी के पास साफ-सफाई, रोगी को बीमारी की आवश्यकता अनुसार दवाई देना, बुजुर्गों की देखभाल, बीमार व्यक्तियों के खान-पान का ध्यान रखना, हाथ धोने के तरीके, रोगी के साथ अच्छा व्यवहार करना और अपनी ड्यूटी पर निश्चित समय पर पहुंचने के बारे में जानकारी दी। प्राथमिक सहायता के दिल्ली से आए मास्टर ट्रेनर सबा तरन्नुम और अनूप अवस्थी ने प्राथमिक सहायता देने के तरीकों के अंतर्गत दिल का दौरा, सीपीआर, खून बहने और हड्डी टूटने पर प्राथमिक सहायता, मोच, जलना, दम घुटना के बारे व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया, जो रोगी के जीवन को बचाने में बहुत सहायक हो सकती है। उन्होंने श्वास नली में रुकावट आने पर रोगी को क्या उपचार दें और रोगी का अगर हृदय और फेफड़े काम करना बंद कर दे तो उसे सीपीआर किस प्रकार दे उसका डमी के साथ प्रदर्शन करके जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को शिविर निदेशक संजीव धीमान ने  शिविर के सभी प्रशिक्षिकों को प्राथमिक सहायता गृह परिचर्या की बारीकियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। शिविर का आयोजन भारतीय रेडक्रास समिति हरियाणा की उपाध्यक्ष डा. सुषमा गुप्ता, महासचिव मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव गुरमीत सैनी सिरसा, अंजू कश्यप कुरूक्षेत्र, विनोद कुमारी हिसार, दलबीर सिंह फतेहाबाद व जतिन शर्मा गुरूग्राम, मौजूदयह शिविर भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा की वाइस चेयरपर्सन डॉ.सुषमा गुप्ता एवं महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है। मास्टर ट्रेनर अंजू शर्मा, राज्य मास्टर ट्रेनर चंद्रपाल ने प्राथमिक चिकित्सा व गृह परिचर्या के अपने अनुभव प्रतिभागियों के सामने साझा किए। मंच का संचालन अंजू शर्मा ने किया।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *