Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

केजरीवाल ने डीजेबी मामले में भी ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया। AAP ने क्या दिया तर्क?

Kejriwal also refused to appear before ED in the DJB case. What argument did AAP give?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली जल बोर्ड धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने से इनकार कर दिया। आम आदमी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि ईडी का समन गैरकानूनी है. ईडी ने श्री केजरीवाल को रविवार को पीएमएलए अधिनियम की धारा 50 के तहत तलब किया और कथित जेएएल दिल्ली बोर्ड धोखाधड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया।

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को घोषणा की कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रतिनिधि अरविंद केजरीवाल आज की ईडी में शामिल नहीं होंगे। मैंने आपको बताया था कि ईडी का सम्मन अवैध है। जब श्री केजरीवाल को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया है तो ईडी लगातार समन क्यों भेजती रहती है?

ईडी ने जेएएल दिल्ली बोर्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किया है। ईडी दिल्ली जल बोर्ड में अवैध बोली के आरोपों और अपराध की कार्यवाही की जांच कर रही है।

क्या है डीजेबी घोटाला ( What is DJB scam)

भाषा की रिपोर्ट अनुसार, ईडी का नया केस भी सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है, जिसमें तकनीकी पात्रता मानदंड पूरे नहीं करने पर भी डीजेबी की ओर से एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी को दिए गए 38 करोड़ रुपये के ठेका में अनियमितताओं का आरोप है। इस मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किए गए लोगों में डीजेबी के पूर्व मुख्य अभियंता जगदीश कुमार अरोड़ा और ठेकेदार अनिल कुमार अग्रवाल शामिल हैं।

ईडी ने दावा किया कि एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने जाली दस्तावेज जमा करके कॉन्ट्रैक्ट हासिल और अरोड़ा को इस तथ्य की जानकारी थी कि कंपनी तकनीकी योग्यताएं पूरी नहीं करती है। डीजेबी मामले में, ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार के विभाग द्वारा दिए गए ठेका में भ्रष्टाचार के माध्यम से प्राप्त धन दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी ‘आप’ को कथित तौर पर चुनावी फंड के रूप में भेजा गया था।

यह दूसरा मामला है जिसमें ‘आप’ पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। ईडी ने दावा किया है कि 2021-22 की शराब नीति से अर्जित धन का इस्तेमाल पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए किया था।

जल बोर्ड घोटाला तो पूरा काला है : वीरेंद्र सचदेवा ( Jal Board scam is completely black: Virendra Sachdeva)

केजरीवाल के आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन पर तंज कसा है। सचदेवा ने कहा, जांच से फिर भागे केजरीवाल। अब तो यह स्पष्ट है अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं, दाल में काला नहीं है, जल बोर्ड घोटाला तो पूरा काला है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.