सत्र का चौथा दिन…भू-कानून संशोधन विधेयक विधानसभा में पास
भू-कानून संशोधन विधेयक विधानसभा में पास
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) (संशोधन) विधेयक 2025 सदन में पास हो गया है । “सख़्त भू-कानून संशोधन विधेयक विधानसभा से हुआ पारित !” आज उत्तराखण्ड विधानसभा में भू-कानून को अधिक सशक्त करते हुए ऐतिहासिक संशोधन विधेयक पास किया गया। देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण संतुलन और आमजन के अधिकारों की रक्षा हेतु सख्त भू-कानून नितांत आवश्यक था।