स्व0 राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में हरेला पर्व एवं “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण।
रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी : स्व. राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट, उत्तरकाशी में देशव्यापी अभियान “एक पेड़ मां के नाम एवं हरेला महापर्व के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में दिनांक 15 जुलाई एवं 16 जुलाई 2024 को वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की तीनों इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स, एनसीसी द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, कर्मचारीयों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ जगदीश चंद्र रस्तोगी ने हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए छात्र-छात्राओं को अपने परिवेश में अधिक से अधिक पेड़ लगाने को कहा गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ने देशव्यापी अभियान “एक पेड़ मां के नाम पर चर्चा करते हुए कहा कि यह वृक्षारोपण अपनी मां और धरती मां के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है, हमें लगाए गए पौधों की उचित देखभाल के साथ ही उन्हें सुरक्षित रखना है। दो दिवसीय कार्यक्रम में वन विभाग टीम एवं हंस फाउंडेशन टीम द्वारा भी सहभागिता की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चंद्र रस्तोगी, प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत, प्रभारी रोवर्स रेंजर्स डॉ अंजू भट्ट, प्रभारी एनसीसी डॉ विनय शर्मा सहित महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।