लोकसभा चुनाव तिथि 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा आज होगी, सात चरणों में हो सकते हैं मतदान
Lok Sabha elections will be announced today, voting can be held in seven phases
लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने का इंतजार खत्म हो गया है. एक बार दो नए चुनाव आयुक्तों के कार्यभार संभालने के बाद, चुनाव आयोग ने कहा कि वह लोकसभा और चार राज्यों की संबंधित विधानसभाओं के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करेगा, जो 16 मार्च को दोपहर 3 बजे होंगे। 2019 की तरह 2024 का लोकसभा चुनाव भी सात चरणों में होने की उम्मीद है। इस दौरान पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव हो सकते हैं। इस बार दिल्ली में तीसरे या चौथे चरण में चुनाव हो सकते हैं.
2024 लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम ( Schedule for 2024 Lok Sabha elections)
2019 में दिल्ली में छठा चुनाव हुआ। इस बीच, चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू ने शुक्रवार को कार्यभार संभाला। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने चुनाव से जुड़ी तैयारियों में भी हिस्सा लिया. तभी आयोग ने घोषणा की कि वह 25 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा.
2024 कांग्रेस चुनाव के लिए कार्यक्रम ( Program for 2024 Congress elections)
इसके अलावा, आयोग ने कुछ संघीय राज्यों में संसदीय चुनाव कार्यक्रमों के प्रकाशन के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस बीच, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव का फैसला हो चुका है और जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होने की अटकलें हैं। हालांकि ये संभावना बहुत कम है.
जम्मू-कश्मीर में कब होंगे चुनाव ( When will elections be held in Jammu and Kashmir)
सुरक्षा कारणों से यहां बाद में चुनाव कराए जा सकते है। वैसे भी सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर सितंबर तक समय सीमा तय कर रखी है। 2019 में लोकसभा सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। इसके चलते इन चुनावों की घोषणा 10 मार्च के आसपास ही होने की अटकलें लगाई जा रही थी।
NDA और I.N.D.I.A के लिए अहम होगा यह चुनाव ( This election will be important for NDA and I.N.D.I.A)
2024 का लोकसभा चुनाव कई मामलों में काफी रोचक रहने वाला है। क्योंकि इस बार राजग गठबंधन जहां चार सौ के पार के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरा हुआ है, वहीं आइएनडीआइए के सामने अपनी पिछली स्थिति को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ने की चुनौती है। वहीं 2019 की तरह 2024 के चुनावी अखाड़े में भी एक ओर पीएम मोदी हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी हैं।