Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतमौसम

उत्तराखंड में मौसम में भारी बदलाव की उम्मीद, बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

Major change in weather expected in Uttarakhand, forecast of rain and snowfall

10 से 11 मार्च तक उत्तराखंड में मौसम फिर बिगड़ेगा। कुछ बारिश और बर्फबारी के साथ ठंड का मौसम लौट आएगा। ठंड का असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक दिखेगा. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह राज्य भर में हल्की बारिश और पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। पिछले सप्ताह बारिश और बर्फबारी के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। गुरुवार से रविवार तक राज्य का मौसम बदला रहेगा। हालांकि, शुष्क मौसम के कारण देहरादून से हरिद्वार तक तापमान बढ़ रहा है।

उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। सर्दी गर्म हो जाती है क्योंकि दिन में सूरज तेज चमकता है और सुबह और शाम को ठंडी हवा चलती है। दिन की गर्मी तो पहले से ही असहनीय हो गई है, सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर भी लोगों की सेहत पर पड़ रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, पिछले सप्ताह पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी का असर हवाओं में दिखाई दिया। फिलहाल मौसम साफ रहेगा. इसके बाद मौसम में बदलाव के कारण फिर से ठंड बढ़ेगी। दिन में चलने वाली हवाओं के कारण सौर ताप का प्रभाव कुछ कमजोर होता दिख रहा है।

गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 15.4 और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.1 और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को भी मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. इस कारण दिन में लोग धूप में तपते हैं।

 

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.