Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़

फेसबुक और इंस्टाग्राम के डूबने से मार्क जुकरबर्ग को हुए अरबों रुपये का नुकसान,जानें मेटा को हुआ कितना नुकसान

Mark Zuckerberg suffered a loss of billions of rupees due to the sinking of Facebook and Instagram, know how much loss Meta suffered

फेसबुक और इंस्टाग्राम के बंद होने के बाद मार्क जुकरबर को 100 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ: मंगलवार (5 मार्च, 2024) को रात करीब 9:00 बजे मेटा की सोशल नेटवर्क सेवाएं अचानक बंद हो गईं। दुनिया भर के हजारों उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स जैसी लोकप्रिय साइटें काम नहीं कर रही हैं। लगभग दो घंटे के डाउनटाइम के बाद, सभी सबवे ने रात 11 बजे के आसपास परिचालन फिर से शुरू कर दिया। लेकिन इन दोनों घड़ियों के ग्लोबल आउटेज के कारण मेटा के मार्क जुकरबर्ग को अरबों रुपये का नुकसान हुआ।

हम आपको सूचित करते हैं कि दुनिया भर में लाखों उपयोगकर्ताओं ने न केवल एक-दूसरे से संपर्क खो दिया है, बल्कि उन्हें भारी वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक मेटा शेयरों की वैल्यू में 1.5 फीसदी की गिरावट आई है.

फेसबुक और इंस्टाग्राम के बंद होने से जुकरबर्ग को करोड़ों का नुकसान ( Zuckerberg lost crores of rupees due to closure of Facebook and Instagram)

मंगलवार को दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स अचानक फेसबुक से जबरन डिस्कनेक्ट हो गए। वहीं, यूजर्स इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर फीड नहीं देख पाए। इसके अलावा संदेश भेजने में भी दिक्कतें आईं. मेटा ने कहा कि एंडी स्टोन ने ट्विटर पर कहा कि तकनीकी खराबी के कारण मेटा की सेवाएं बाधित हुईं। और बाद में उन्होंने कहा कि हमने आउटेज से प्रभावित सभी लोगों के लिए यथाशीघ्र सेवाएं बहाल कर दी हैं। साथ ही उन्होंने असुविधा को लेकर खेद भी जताया.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मार्क ज़ुकरबर्ग ने इस बड़े आउटेज के चलते भारी नुकसान झेला है। Wedbus Securities के मैनेजिंग डायरेक्टर Dan Ives ने Dailymail.com को बताया कि मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को दुनियाभर में बाधित हुई सेवाओं के चलते करीब 100 मिलियन डॉलर गंवा दिए।

आखिर क्यों दुनियाभर में ठप हुईं मेटा की सर्विसेज ( Why did Meta services stop all over the world)

बता दें कि 2021 में करीब 7 घंटे तक मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सर्वर डाउन हो गया था। हाांकि, इस बार आई तकनीकी खामी को मेटा ने दो घंटे में ही दूर कर दिया। DailyMail.com को फेसबुक के एक इनसाइडर ने बताया कि आउटेज के दौरान कंपनी के इंटरनल सिस्टम डाउन थे और मेटा के सर्विस डैशबोर्ड से सभी सर्विसेज में ‘बड़ी बाधा’ के संकेत मिले।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.