खबर हटकरताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

MBBS New Guidelines by NMC: नेशनल मेडिकल कमीशन ने एमबीबीएस के करिकुलम में कई अहम बदलाव किए हैं आइएम जाने …

MBBS New Guidelines by NMC: एमबीबीएस की पढ़ाई करने जा रहे छात्रों के लिए अहम सूचना है. नेशनल मेडिकल कमीशन ने एमबीबीएस के करिकुलम में कई अहम बदलाव किए हैं.

ये बदलाव 2024 से 2029 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए लागू किए जाएंगे. इनमें प्रमुख बदलाव ये है कि कोर्स के दौरान पढ़ाए जाने वाले विषयों को 24 से 21 कर दिया गया है.

इसके तहत टीबी, चेस्ट और एमरजेन्सी मेडिसिन अब अलग से सब्जेक्टस नहीं रहेंगें, बल्कि इन्हें जनरल मेडिसिन के करिकुलम में शामिल किया जाएगा. इसी तरह पीएमआर विषय को ऑर्थोपेडिक्स के साथ मर्ज किया जाएगा.

विषयों में बदलाव के अलावा डिग्री पूरी करने की टाइमलाइन भी तय की गई .

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.