Uncategorizedउत्तराखंडखबर हटकरताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

Bihar news : बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 6005 तक पहुचीं …

डेंगू का नहीं कम हो रहा खौफ, 24 घंटे में मिले 13 पॉजीटिव (Fear of dengue is not decreasing, 13 positive cases found in 24 hours)



गोपालगंज में डेंगू का डंक रूकने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में 13 पॉजीटिव मरीज मिले हैं. सदर अस्पताल के जांच में एक और 12 मरीज निजी क्लिनिकों में पाये गये है. इसमें एक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है. अस्पताल रोड में जांच के दौरान तुरकाहां के सबेया खातून से स्थिति गंभीर देख रेफर किया गया. वहीं अन्य मरीजों का इलाज डॉक्टरों केकी देख-रेख में चल रहा है. उनकी स्थिति में सुधार हो रहा. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 20 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है. वहीं नगर पर्षद प्रतिदिन शहर में फॉगिंग कराने का दावा कर रहा है. अधिकतर शहरवासियों की शिकायत है कि उनके मोहल्ले में फॉगिंग आजतक नहीं हुई है. लोगों में फॉगिंग को लेकर आक्रोश भी है. वीआइपी, अधिकारियों व मुख्य रोड तक ही फॉगिंग दिखावे के लिए होने की बात कही जा रही.

पूर्णिया में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 95 (Number of dengue patients in Purnia reached 95)


पूर्णिया जिले में डेंगू के मरीज का आंकड़ा सौ के करीब पहुंच गया. पिछले तीस घंटे में डेंगू के मरीज की संख्या 70 से बढ़कर 95 तक पहुंच गयी है. गुरुवार तक 70 मरीज थे जो शुक्रवार को 95 पहुंच गया. यानी दो दर्जन से अधिक डेंगू के नये केस सामने आये हैं. इसमें से जीएमसीएच में 8 मरीज भर्ती हैं. ये सभी मरीज कटिहार, अररिया व एक खगड़िया के हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 38 डेंगू के मरीज पाये गये. इसमें से कई स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर आर पी मंडल ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 25 नये मरीज मिले हैं.

 जीएमसीएच में 8 डेंगू के मरीज भर्ती  dengue patients admitted in GMCH


 जीएमसीएच में 8 डेंगू के मरीज भर्ती है. जो सभी पूर्णिया से बाहर के जिले के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि पूर्णिया का हॉट स्पॉट भवानीपुर बना हुआ है. भवानीपुर में करीब 30 डेंगू के मरीज है. डॉक्टर श्री मंडल ने बताया कि सभी भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर दिन संपर्क किया जा रहा है. भवानीपुर सहित सभी क्षेत्रों में फॉगिंग किया जा रहा है और डेंगू से बचाव को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से मच्छरदानी का प्रयोग करने, घर व इसके आसपास जमा पानी नहीं रखने और घर के आस पास साफ-सफाई रखने की अपील की है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.