आज से एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से आयोजित नर्सिंग व पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा शुरू होगी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में आज से एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से आयोजित नर्सिंग व पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा में लगभग 1100 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि आज सुबह की पाली में बीएससी नर्सिंग और शाम की पाली में एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं में 250-250 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 18 की सुबह पोस्ट बीएससी नर्सिंग परीक्षा संपन्न होगी।
इस परीक्षा को लगभग 450 अभ्यर्थी देेंगे। जबकि शाम की पाली में पैरामेडिकल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 150 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पहली बार सत्र 2020-21 से पैरामेडिकल कोर्स शुरू हो रहे हैं।
यहां बीओटी (बैचलर इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी), बीएमएलटी (बैचलर इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी) और बीएमआरआईटी (बैचलर इन मेडिकल रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी) में 30-30 सीट की संचालित करने की अनुमति मिली है। प्रवेश परीक्षा के जरिए युवाओं के पास सरकारी मेडिकल कॉलेज में किफायती शुल्क पर पैरामेडिकल कोर्स करने का सुनहरा मौका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सच की आवाज के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 सच की आवाज से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 सच की आवाज के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 www.sachkiawaj.com