उत्तराखंडदेहरादूनन्यूज़भारत

Petrol Price today : जानें देशभर में आज क्या है petrol, तेल की कीमत 

Petrol Price today : जानें देशभर में आज क्या है तेल की कीमत ( Petrol Price today: Know what is the price of oil today across the country)


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के लेटेस्ट रेट अपडेट किए जाते हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देशभर के सभी महानगरों में आज यानी 14 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. हालांकि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में तेल के दाम अलग-अलग होते हैं. इसी मामले पर इन दिनों राजस्थान में बवाल मचा हुआ है.

वैट की दरें कम करने को लेकर राजस्थान के 750 पेट्रोल पंप दो दिनों (13-14 सितंबर) की हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं, 15 सितंबर तक दरें कम नहीं होती है तो इन्होंने बेमियादी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. आइये जानते हैं, राजस्थान समेत देशभर में तेल की क्या कीमतें हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट पर क्या अपडेट है.

राजस्थान के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत ( Price of petrol and diesel in different cities of Rajasthan)

राजस्थान के शहर पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
अजमेर  ₹108.20 ₹93.47
अलवर ₹109.46 ₹94.58
बीकानेर ₹112.16 ₹96.35
चित्तौड़गढ़ ₹108.25 ₹93.38
जयपुर ₹108.48 ₹93.68
जैसलमेर ₹110.74 ₹95.86
जोधपुर ₹109.45 ₹95.22
कोटा ₹108.64 ₹93.86
उदयपुर ₹109.27  ₹94.44

विभिन्न राज्यों में आज क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव ( What is the price of petrol and diesel today in different states?)

शहर के नाम पेट्रोल की कीमत रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर
अगरतला ₹99.49 ₹88.44
आइजोल ₹95.88 ₹82.27
बेंगलुरु ₹101.94 ₹87.89
भोपाल ₹108.65 ₹93.90
भुवनेश्वर ₹103.19 ₹94.68
चंडीगढ़ ₹96.20 ₹84.26
चेन्नई ₹102.63 ₹94.33
दमन ₹94.24 ₹89.86
देहरादून ₹94.94 ₹89.99
गांधीनगर ₹96.73 ₹92.39
हैदराबाद ₹109.66 ₹97.82
इम्फाल ₹101.23 ₹87.15
ईटानगर ₹92.83 ₹81.99
जयपुर ₹109.00 ₹93.99
कराईकल ₹95.89 ₹86.16
कोहिमा ₹99.51 ₹87.59
कोलकाता ₹106.03 ₹92.76
लखनऊ ₹96.57 ₹89.76
मुंबई ₹106.31 ₹94.27
दिल्ली ₹96.72 ₹89.62
गोवा ₹97.47 ₹90.09
पटना ₹107.24 ₹94.04
पुड्डुचेरी ₹96.16 ₹86.33
पोर्टब्लेयर ₹84.10 ₹79.74
रायपुर ₹102.45 ₹95.30
रांची ₹99.84 ₹94.65
रांची ₹99.84 ₹94.65
शिमला ₹97.71 ₹89.24
सिलवासा ₹94.43 ₹89.98
श्रीनगर ₹101.34 ₹86.59

महानगरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव? ( What is the price of petrol and diesel in metros today?

  • दिल्ली (Delhi Petrol Price): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई (Mumbai Petrol Price): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता (Kolkata Petrol Price): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई (Chennai Petrol Price): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

कच्चे तेल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़त ( Record increase in the price of crude oil )

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल (United Kingdom) 92.22 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड (United States) के दाम 89.07 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 13 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के विभिन्न शहरों में वाहन ईंधन (Fuel Price) के भाव जस के तस हैं. बता दें कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में तेल के भाव अलग होते हैं.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.