मई में होगी पुलिस की भर्ती।
पुलिस विभाग जल्द ही नौकरियों का पिटारा खोलने जा रहा है। मई में 2000 कांस्टेबलों और 170 दरोगाओं की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इस बात की जानकारी खुद डीजीपी अशोक कुमार ने एक वीडियो जारी कर दी है।
काफी लंबे समय से पुलिस में भर्ती की बात कही जा रही थी:
दरअसल, काफी लंबे समय से पुलिस में भर्ती की बात कही जा रही थी। लेकिन, कोई तिथि नहीं बताई गई थी। पहले मार्च तक विज्ञप्ति जारी होने की बात कही जा रही थी।
डीजीपी ने एक वीडियो जारी कर बेरोजगारों को आश्वासन दिया:
इस बात से नाराज देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल व अन्य पदाधिकारी डीजीपी से मिले। उन्होंने एक निश्चित तिथि बताने की मांग की। इसके बाद डीजीपी ने एक वीडियो जारी कर बेरोजगारों को आश्वासन दिया।
बीते दिनों रैंकर्स परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है:
उन्होंने वीडियो के माध्यम से बताया कि बेरोजगारों को हताश होने की आवश्यकता नहीं है। बीते दिनों रैंकर्स परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है। अब रिक्तियों और नए पदों के हिसाब से मई माह में भर्ती की जाएगी। इसके लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
उम्र में छूट देने की मांग:
देवभूमि बेरोजगारों मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि डीजीपी से मुलाकात सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि विज्ञप्ति की तिथि तो खुद डीजीपी ने घोषित कर दी है लेकिन अभी भी हजारों युवाओं की उम्र सीमा को लेकर मांग लंबित है। भर्ती सात साल से नहीं हुई है।
देवभूमि बेरोजगारों मंच मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा:
ऐसे में हजारों बेरोजगार तय उम्र पूरी कर चुके हैं। अगर पुलिस भर्ती में उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में पास नहीं होता है तो देवभूमि बेरोजगारों मंच मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा।