कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर अगले 15 दिनों में निरस्त होगा प्रमोशन
उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी से लेक्चरर के पद पर प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों ने 15 दिनों के भीतर यदि प्रमोशन के पद पर कार्यभार ग्रहण न किया तो उनका प्रमोशन निरस्त हो जाएगा। शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
प्रदेश में सहायक अध्यापक एलटी से लेक्चरर के पद पर 1200 से अधिक शिक्षकों के प्रमोशन किए गए थे। प्रमोशन के बाद विभाग की ओर से 28 अक्तूबर को इन शिक्षकों की तैनाती के आदेश किए गए थे।
आदेश में कहा गया कि शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर प्रमोशन के पद पर कार्यभार ग्रहण करना होगा, लेकिन तय समय बीतने के बाद भी अब तक कई शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन शिक्षकों ने कुछ दिक्कतें बताते हुए इसके लिए कुछ और समय दिए जाने के लिए आवेदन किया है।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कार्यभार ग्रहण न करने वाले शिक्षकों को इसके लिए 15 दिन का और समय दिया गया है। यदि इसके बाद भी इन शिक्षकों ने प्रमोशन के पद पर कार्यभार ग्रहण न किया तो इन शिक्षकों के प्रमोशन खुद ही निरस्त समझे जाएंगे।