BlogUncategorizedताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारतमनोरंजन

पंजाबी सिंगर शंकर साहनी ने अब कनाडा ट्रिप में जाने से मना किया बोले अब वहा का मोहोल गाने लायक नहीं है

Punjabi singer Shankar Sahni now refuses to go on a trip to Canada, saying that now the mohol there is not worth singing


भारत और कनाडा के बीच लगातार टेंशन बढ़ती जा रही है. बिगड़ते हालात के बीच पंजाबी सिंगर शंकर साहनी ने कनाडा टूर कैंसल कर दिया है. पिछले महीने शंकर साहनी का टोरंटो के नाम से एल्बम रिलीज हुआ था. एल्बम रिलीज के बाद वो अक्टूबर महीने में कनाडा जाने वाले थे. पर उन्होंने अपना प्लान चेंज करते हुए वहां जाना टाल दिया है.

पंजाबी सिंगर शंकर साहनी ने कैंसल किया ट्रिप ( Punjabi singer Shankar Sahni canceled his trip)


गायक शंकर ने दोनों देशों के रिश्ते खराब होने की वजह कनाडा के पीएम का गैर-जिम्मेदाराना बयान बताया है. आगे उन्होंने पूरे विवाद पर कहा- रैपर शुभ जैसे कलाकार को इस तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि हम अपनी कला से नाम कमाते हैं. ‌इस तरह की घटनाओं से वहां दो समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ेगी.

पिछले महीने मेरा टोरंटो गाना आया था और अगले महीने ही मुझे कनाडा की यात्रा करनी थी, लेकिन अब वहां माहौल किसी तरह की परफॉर्मेंस करने लायक नहीं रह गया है. कनाडा में गाना गाने जैसा माहौल नहीं. इस मैसेज के साथ ही उन्होंने शंकर साहनी के गीत के जरिए दो देशों के बीच शांति की अपील की है.

कौन हैं पंजाबी सिंगर शंकर साहनी (Who is Punjabi singer Shankar Sahni)?


 शंकर साहनी को दुनियाभर में भारतीय लोक संगीत को प्रमोट करने के लिए जाना जाता है. सिंगर को Mahamrityunjay Mahadev, Re Nagin, mahamritunjay
mantra,  jatt lutiya gaya जैसे गानों के लिए जाना जाता है. कोरोना काल में उनका गाना ‘स्वदेशी बनें, स्वदेशी चुनें…देश को आगे बढ़ाना है’ भी काफी फेमस रहा था.
उन्होंने इस गाने के जरिए स्वदेशी तरीकों से लोगों को आगे बढ़ने की हिम्मत दी थी. शंकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 387 हजार फॉलोअर्स
हैं, जहां वो अपने गानों को अकसर प्रमोट करते देखे जाते हैं.

कनाडाई सिंगर की हो रही आलोचना  (Canadian singer is being criticized)


इससे पहले कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह को लेकर बड़ी खबर आई थी कि उनका मुंबई में होने वाला एक बड़ा कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है. 26 साल के शुभनीत ने सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान को लेकर विवादित पोस्ट शेयर की थी. उन पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगा है, जिसके बाद हर ओर उनकी आलोचना होने लगी और विराट कोहली ने भी उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.