फैकल्टी पद पर निकली भर्ती, आज से करें , जाने महीने की सैलरी
Recruitment for faculty post, apply from today, know monthly salary
ये पद महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाले हैं और इनके तहत कुल 214 असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर उम्मीदवारों का चयन होगा. रजिस्ट्रेशन आज यानी 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गया है.
आज से आवेदन शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2023 है. इस तारीख के पहले बताए गए फॉरमेट में अप्लाई कर दें.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा, जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी. इसे पास करने वाले आगे के एग्जाम देंगे. सभी चरण पास करने पर अंतिम चयन होगा.
इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का संबंधित विषय में कम से कम 55 परसेंट मार्क्स के साथ मास्टर्स करना जरूरी है. साथ ही नेट, सेट या समकक्ष परीक्षा भी क्लियर होनी चाहिए. कंप्लीट डिटेल के लिए नोटिस देख लें.
जो उम्मीदवार सेलेक्ट हो जाते हैं उन्हें पे लेवल 10 के मुताबिक सैलरी मिलेगी. ये महीने के 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक है.