Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़

Red Sea: लाल सागर में अमेरिकी युद्धक पर मिसाइल हमला, हूती विद्रोहियों के दावे से बढ़ा तनाव

Red Sea: Missile attack on American warship in Red Sea, tension increased due to claims of Houthi rebels

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने लाल सागर में दो अमेरिकी युद्धपोतों पर हमला किया। हौथी समूह के प्रवक्ता याह्या सेलिया ने एक टेलीविजन बयान में यह दावा किया। हौथी विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने लाल सागर में दो अमेरिकी युद्धपोतों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। हालाँकि, अभी तक अमेरिका की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

हूती विद्रोही फलस्तीन के समर्थन में हमले करते रहते हैं. ( Houthi rebels continue to carry out attacks in support of Palestine)

इज़राइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से, हौथी विद्रोहियों ने फिलिस्तीनियों का समर्थन करने वाले अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों पर लाल सागर और अदन की खाड़ी में व्यापारी जहाजों पर हमला किया है। इन हमलों के कारण, कई व्यापारिक कंपनियों ने अंतर्राष्ट्रीय मार्गों के बजाय लंबी दूरी से दक्षिण अफ्रीका में जहाज भेजना शुरू कर दिया। इससे दुनिया भर में मुद्रास्फीति बढ़ सकती है। इसके अलावा हौथी विद्रोहियों के हमलों से यह खतरा बढ़ गया है कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध अरब क्षेत्र तक फैल जाएगा. संयुक्त राज्य अमेरिका, अपने सहयोगियों के साथ, अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग लेन की सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा रहा है। लेकिन हौथी विद्रोहियों ने अमेरिकी युद्धपोतों को भी निशाना बनाया है. अमेरिकी युद्धपोतों ने पूर्व में हौथी विद्रोहियों के कई हमलों को नाकाम कर दिया है।

अमेरिका ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ की थी कार्रवाई ( America had taken action against Houthi rebels)

बीते दिनों अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ मिलकर यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर भारी बमबारी की थी। हालांकि इसके बावजूद हूती विद्रोही पीछे हटने को तैयार नहीं है और लगातार लाल सागर में हमले कर रहे हैं। भारतीय नौसेना ने भी अरब सागर और अदन की खाड़ी में अपने युद्धक जहाज तैनात किए हैं और कई व्यापारिक जहाजों को हमलों से बचाया है, लेकिन सारी कोशिशों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पा रही है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.