उत्तराखंडखबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़सोशल मीडिया वायरलस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिवर इंजेक्शन की उत्तराखंड में कमी है।



अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों पर इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। सरकार ने केंद्र सरकार से 10 हजार इंजेक्शन की मांग की है। इसमें दो से तीन हजार इंजेक्शन जल्द मिल जाने की उम्मीद है।

प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में इंजेक्शन कमी से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने माना कि प्रदेश में रेमडेसिवर इंजेक्शन की कमी है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर वार्ता हुई है।

उम्मीद है कि जल्द ही दो से तीन हजार इंजेक्शन उपलब्ध हो सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव को जरूरी तैयारी के निर्देश
शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडे ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों को कोविड-19 से बचाने के लिए समस्त सीईओ और डीईओ को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। वर्चुअल माध्यम से उन्होंने अधिकारियों से बात कर कहा कि स्कूलों में साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाए। वहीं, स्कूलों में बालक एवं बालिका शौचालय के निर्माण के लिए इसे जिला योजना में शामिल कराया जाए।

शिक्षा महानिदेशक ने विभागीय अधिकारियों को कहा कि प्रदेश में कक्षा एक से आठवीं तक के 787 स्कूलों में बालिका और 68 स्कूलों में बालक शौचलय नहीं हैं। निर्माण के लिए इन्हें जिला योजना में शामिल कराया जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव के लिए अधिकारी अभी से तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बारे में भी जानकारी ली। वहीं, आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में अधिकारियों को कहा कि विद्यालयवार सम्मेलन एवं सेमीनार कर स्थानीय स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की गाथाओं एवं कार्यों से छात्र-छात्राओं का परिचय कराएं।

महानिदेशक ने विभागीय अधिकारियों से अटल उत्कृष्ट स्कूलों के संचालन एवं सीबीएसई से मान्यता, इन स्कूलों में शिक्षकों एवं प्रिंसिपलों के खाली पद, अंग्रेजी माध्यम से छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की सूची, गेस्ट टीचरों की तैनाती एवं प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर शिक्षा महानिदेशक के साथ अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती भी मौजूद रहे।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *