Uncategorizedउत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने करणी सेना नेता की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, ‘अपनी अर्थी तैयार रखनी चाहिए’

Rohit Godara of Lawrence Bishnoi gang took responsibility for the murder of Karni Sena leader and said, ‘You should keep your bier ready’

लॉरेंस बिश्‍नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मंगलवार को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली। उन्होंने हिंदी में एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “भाइयों, राम राम, मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी भूलार हूं।” भाइयो, आज सुखदेव गोगामड़ी की हत्या कर दी गई। हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. यह हत्या हमने की है.

इस पोस्ट को जारी रखते हुए गोदारा ने कहा, ‘भाइयों, मैं कहना चाहता हूं कि जो लोग हमारे दुश्मनों की मदद करते हैं और उन्हें मजबूत करते हैं, उन्हें अपने दरवाजे पर ताबूत तैयार करना चाहिए और हमें तुरंत समझ जाना चाहिए कि हम मिलेंगे।’

पुलिस कई हत्याओं के मुख्य अपराधियों को इनाम के रूप में 100,000 येन देना जारी रखती है। ( The police continue to offer 100,000 yen as a reward to the main perpetrators of several murders)

हत्यारा करणी सेना नेता गोगामडी गैंगस्टर गोदारा लॉरेंस बिश्नावी के गुर्गों में से एक है और पुलिस ने उस पर 100,000 रुपये का इनाम रखा है। बीकानेर का रहने वाला गोदारा 2022 में फर्जी नाम से जारी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश से भाग गया था। उसे 2019 में चेरू प्रांत के सरदारशहर में बिंबराज सरन की हत्या का मुख्य संदिग्ध भी कहा गया था। गोदारा गैंगस्टर राजू टेस की हत्या के लिए भी जिम्मेदार था।

गोगामेड़ी 2006 में लोकेंद्र सिंह कालवी द्वारा इसकी स्थापना के बाद से लंबे समय से राजपूत करणी सनाश्री से जुड़े हुए हैं। 2008 में पार्टी के विभाजन के बाद, जब अध्यक्ष अजीत सिंह मामडोली ने पार्टी छोड़ दी और अपनी खुद की समिति, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बनाई, तो गोगामडी पार्टी अध्यक्ष बने। लेकिन बाद में कालवी और गोगामड़ी के बीच लड़ाई हो गई और कालवी बाहर हो गए. इसके बाद गोगामडी श्री ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की स्थापना की.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.