रामायण और महाभारत देखना समय की बर्बादी; रोशन रतूड़ी
भारत के 1 सज्जन पुरुष, भले कितने सज्जन है वो आप लोग खुद निर्धारित करें, इनका नाम है रोशन रतूड़ी ये महाशय उत्तराखंड के रहने वाले है और वर्तमान में दुबई में कार्यरत हैं।
कुछ समय से ये महाशय फेसबुक पर काफी एक्टिव हैं। ये लाइव आते हैं लोगों को ज्ञान परोसते हैं और लोग खूब बटोरते भी हैं भले उस ज्ञान को बटोरने वाले सरीफ भाई हमारे ही हैं।
रोशन भाई ने अभी हाल फिलहाल में विदेश से 1 लड़के की बॉडी को उत्तराखंड भिजवाया। पर 1 बार वो बॉडी वापस भेज दी जाती है। क्यों भेज दी जाती है किसी को पता नही था क्योंकि कोरोना का प्रकोप चल रहा था। हर दिन नई नई गाइड लाइन्स आ भी रही थी ये सबके लिए 1 अलग समय है भी , जीवन अलग ही तरह को हो गया , लोग अपनी नार्मल लाइफ भूल ही चुके हैं। जब जिंदगी इतनी सरल नही रही तो हर काम मुश्किल होगा ही क्योंकि पूरे विश्व में 1 महामारी चल रही है।
खेर इसके बाद रोशन जी का गुस्सा फूटा ओर उन्होंने लाइव आने की परंपरा को ओर भी तेज कर दिया। उन्होंने सरकार, लोगों, अधिकारियों सबको जो नही भी बोलना चाहिए बोल दिया, देर सही पर उस लड़के के घर वालों को उसकी बॉडी प्राप्त हुई और इसका ऋषिकेश में अंतिम सरकार किया गया।
पर क्या इस तरह बोलना सही है अगर हमारी कोई इच्छा पूरी न हो, अगर मेरे कोई काम मेरी मर्ज़ी या मेरे समय के मुताबिक न हो तो क्या में सबको गाली गलौच करने लग जाऊंगा। ये कोई समजदारी का काम नही इस से पता लगता है कि आपके पास संयम की बहुत कमी है और जिस इंसान के पास संयम नही होता वो कैसे महान हो सकता है।
अगर आप अच्छा कर भी रहे हो तो चिल्ला चिल्ला कर बताने की क्या जरूरत है, जो लोग असल में कुछ करते हैं उनको किसी को बताने का शोक नही रहता वो बस कर रहे हैं और अगर कोई अच्छा करके दुनिया को दिखा रहा है कि में ये सब कर रहा हूँ तो इसका मतलब ये हुआ कि कहीं न कहीं इसमें उस इंसान का स्वार्थ छिपा हुआ है जो समय आने पर वो जरूर शिद्ध कर देगा।
दुबारा रोशन जी लाइव आते है। और कहते है कि भारत के लोग बेवकूफ ओर पागल है जो रामायण और महाभारत देखते है उनका कहना है कि रामायण महाभारत देखना कोई फायदे का काम नही। कहते हैं उस से क्या सीखा तुम लोगों ने, क्या एक भारतीय एक हिन्दू ओर एक देवभूमि उत्तराखंड के सपूत को ये बातें सोभा देती हैं।
रोशन भाई मेरी नजर में तो आपको बोलना नही आता, बहुत देखी आपकी वीडियो फिर समझ आया कि आपके बस की बात नही, आपको पता ही नही की आप बोल क्या रहे हो कुछ भी बोल देते हो। पहले लगा शायद आप ज्ञानी पुरुष होंगे पर जब आपने रामायण, महाभारत को ही गलत साबित कर दिया फिर समझ आया आप ज्ञानी नही अज्ञानी आदमी हो, आपको पहले रामायण महाभारत देखनी चाहिए ओर शायद उसके बाद आप लाइव आना बंद कर दोगे। यहां तक कि आप फेसबुक और व्हाट्सएप्प भी बंद कर दोगे अगर आपने रामायण को अपने जीवन में 10% भी लागू कर दिया।
आप लोगों को बेवफूफ बनाते हो ये बोलकर की होटीलियर भाई मेरे हैं , वो बेचारे सरीफ लोग हैं उनको बहकना बंद कर दो यार क्यों उनकी नोकरी खा रहे हो, तुम फेसबुक पर लाइव आते हो कुछ भी बोलते हो क्या वो सुनना काम का है।
ओर ऐसा भी क्या कर लिया तुमने उत्तराखंड के लिए, की तुम सबको गलत बताने लगे जाओगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सच की आवाज के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 सच की आवाज से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 सच की आवाज के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 www.sachkiawaj.com