SBI vs PNB vs HDFC पैसा लगाओ और देखो कहा मिलेगा सबसे ज्यादा इंटरेस्ट
SBI vs PNB vs HDFC Invest your money and see where you will get the highest interest.
आइये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की एफडी रेट को जान लेते हैं
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमेशा से ही निवेश का सबसे पसंदीदा जरिया माना जाता रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि एफडी में आपका पैसा बाजार के जोखिमों से पूरी तरह से सेफ रहता है। पिछले कुछ दिनों मे लगभह सभी बैंकों ने एफडी पर अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। कई सारे बैंक एफडी पर अपने ग्राहकों को 7.75 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट भी ऑफर कर रहे हैं। वहीं कई सारे बैंक सीनियर सिटीजन्स को 9 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। ऐसे में आपके लिए अलग अलग बैंकों के एफडी की इंटरेस्ट रेट के बारे में डिटेल पता होना जरूरी है। ऐसे में आइये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की एफडी रेट को जान लेते हैं।
SBI FD इंटरेस्ट रेट ( SBI FSBI FD interest rate)
7-45 दिन पर- आम नागरिक के लिए 3 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 3.50 प्रतिशत
46-179 दिन पर- आम नागरिक के लिए 4.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 5.00 प्रतिशत
180-210 दिन पर- आम नागरिक के लिए 5.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 5.75 प्रतिशत
211-1 साल पर- आम नागरिक के लिए 5.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 6.25 प्रतिशत
1-2 साल पर- आम नागरिक के लिए 6.80 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.30 प्रतिशत
2-3 साल पर- आम नागरिक के लिए 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.50 प्रतिशत
3-5 साल पर- आम नागरिक के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.00 प्रतिशत
5-10 साल पर- आम नागरिक के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.00 प्रतिशत
HDFC FD इंटरेस्ट रेट ( HDFC FD internet rate )
7-14 दिन पर- आम नागरिक के लिए 3.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 3.50 प्रतिशत
6 महीने 1 दिन- 9 महीने- आम नागरिक के लिए 5.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 6.25 प्रतिशत
9 महीने-1 साल- आम नागरिक के लिए 6.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 6.50 प्रतिशत
1 साल-15 महीने- आम नागरिक के लिए 6.60 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.10 प्रतिशत
21 महीने-2 साल- आम नागरिक के लिए 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.50 प्रतिशत
2 साल 11 महीने-35 महीने- आम नागरिक के लिए 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.50 प्रतिशत
5 साल-10 साल- आम नागरिक के लिए 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.75 प्रतिशत
PNB FD इंटरेस्ट रेट (PNB FD internet rate )
7-14 दिन- आम नागरिक के लिए 3.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 4.00 प्रतिशत
1 साल पर- आम नागरिक के लिए 6.80 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.30 प्रतिशत
1 साल-443 दिन- आम नागरिक के लिए 6.80 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.30 प्रतिशत
2 साल-3 साल- आम नागरिक के लिए 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.50 प्रतिशत
3 साल-5 साल- आम नागरिक के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7 प्रतिशत
5 साल-10 साल- आम नागरिक के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.30 प्रतिशत