ताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतशिक्षा

दिल्ली में स्कूल बंद: केजरीवाल सरकार के बढ़ते प्रदूषण के फैसले के चलते दिल्ली में 5वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Schools closed in Delhi: Due to the decision of Kejriwal government on increasing pollution, all schools up to 5th class have been closed in Delhi.


देश की राजधानी में हवा की गति कम होने से वायु प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई है. इसके चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों को दो दिन बंद रखने का आदेश दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक संदेश साझा करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है। इसके चलते दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिन तक बंद रहेंगे.

गुरुवार को दिल्ली एनसीआर के हवाई जहाजों को फिर से उच्च सुरक्षा श्रेणी में वर्गीकृत किया गया। सफर इंडिया के मुताबिक, गुरुवार सुबह दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 था, जो “बहुत खराब” श्रेणी में है। वहीं, दोपहर 12 बजे नोएडा में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 695 तक पहुंच गया। कई लोगों ने आंखों में जलन की भी शिकायत की.

दिल्ली में जीआरपी के तीसरे चरण के कार्यान्वयन को लेकर चिंताएं (Concerns over implementation of phase 3 of GRP in Delhi)



गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया। यह इस सीजन का उच्चतम एक्यूआई है और लगातार छठा दिन है जब वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। हवा की दिशा चरम श्रेणी की ओर बढ़ रही है, जिससे तीसरी जीआरएपी अवधि लागू होने की संभावना बढ़ गई है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.