Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

अजमेर ट्रेन हादसा: अजमेर में गंभीर ट्रेन हादसा, साबरमती आगरा सुपरफास्ट और मालगाड़ी के बीच टक्कर, कई ट्रेनें रद्द.

Serious train accident in Ajmer, collision between Sabarmati Agra Superfast and goods train, many trains cancelled.

अजमेर ट्रेन हादसा: आज (18 मार्च, 2024) तड़के राजस्थान के अजमेर में साबरमती आगरा सुपरफास्ट के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कई यात्री घायल हो गये. यह घटना दोपहर 1.04 बजे अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर हुई. साबरमती-आगरा-कैंट एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन टक्कर रोकने में नाकाम रहे. अधिकारियों के मुताबिक, एक मालगाड़ी से टक्कर के कारण चार जनरल यात्री डिब्बे और उनके इंजन पटरी से उतर गए।

घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ितों के बारे में अभी तक कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। यात्रियों ने बताया कि वे सो रहे थे, तभी अचानक उन्हें तेज आवाज सुनाई दी। इसके बाद ट्रक पटरी से उतर गया.

कैसे हुआ साबरमती बुलेट ट्रेन हादसा? ( How did the Sabarmati Bullet Train accident happen)

एक मालगाड़ी और एक साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन एक ही मार्ग पर चल रही थीं। इसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. हालांकि ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. हादसा इतना गंभीर था कि साबरमती आगरा केंट एक्सप्रेस समेत चार बसें पटरी से उतर गईं। हादसे के वक्त ट्रेन में कई हजार यात्री सवार थे। ट्रेन पटरी से उतर गई और पटरी से काफी दूर उतर गई। बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गये. हादसे के काफी देर बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी ( Railway administration released helpline number)

साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेल प्रशासन ने हेल्प डेस्क नंबर 0145-2429642 जारी कर दिए हैं। लोग अपने परिजनों के बारे में इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

ये ट्रेनें हो गईं रद्द ( These trains got canceled)

ट्रेन नंबर 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 19735, जयपुर-मारवाड़ दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.