Blogताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतमनोरंजनसोशल मीडिया वायरल

‘द लीला पैलेस’ में बजेगी शहनाई ,आखिरकार परिणीति चोपड़ा हमेशा-हमेशा के लिए राघव चड्ढा की होने के लिए तैयार हैं.

द लीला पैलेस' में बजेगी शहनाई ,आखिरकार परिणीति चोपड़ा हमेशा-हमेशा के लिए राघव चड्ढा की होने के लिए तैयार हैं.(Shehnai will 
play in 'The Leela Palace', finally Parineeti Chopra is ready to be Raghav Chadha's forever)

बधाई हो जी बधाई हो... आखिरकार परिणीति चोपड़ा हमेशा-हमेशा के लिए राघव चड्ढा की होने के लिए तैयार हैं. आज से ठीक 11वें दि दोनों
शादी के बंधन में बंध जाएंगे. सात फेरे लेकर दोनों एक-दूजे के हो जाएंगे. परिवार वालों के साथ इस बात का जश्न तो फैन्स भी जोरो-शोरो से 
मना रहे हैं. दोनों 24 सितंबर को शादी रचाने वाले हैं और इस बात की पुष्टी भी हो चुकी है. दरअसल, परिणीति और राघव की शादी का 
इनविटेशन  कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वेडिंग कार्ड में हर छोटी से छोटी डिटेल दी हुई है. साथ ही समय बताया
हुआ है कि किस टाइम कौन सा फंक्शन होने वाला है.

'द लीला पैलेस' में बजेगी Shehnai( Shehnai will be played in 'The Leela Palace')

तो सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं उस डेस्टिनेशन पर जहां दोनों सात फेरे लेंगे. परिणीति और राघव ने अपनी शादी के लिए उदयपुर का द
लीला पैलेस चुना है. इसके बाद जो शादी की रिसेप्शन पार्टी होगी, उसके लिए द ताज लेक लोकेशन चुनी गई है. 

परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी ( Parineeti Chopra's chuda ceremony)

शुरुआत करते हैं ब्रेकफास्ट और परिणीति की चूड़ा सेरेमनी से. 23 सितंबर को यह सेरेमनी महाराजा सुईट में होगी. यही रूम है जो परिणीति ने
खुद के लिए बुक किया हुआ है. यहां एक्ट्रेस तैयार होंगी और उनकी चूड़ा सेरेमनी के लिए मेहमान रूम में ही आएंगे. इसकी थीम Adorn with
Love रखी गई है. 

23 सितंबर- परिणीति चूड़ा सेरेमनी- महाराजा सुईट- सुबह 10 बजे ( 23 September- Parineeti Choora Ceremony- Maharaja Suite
- 10 am)
परिणीति ने चूड़ा सेरेमनी के बाद A Fresco Afternoon रखी है, जो बॉलरूम के पास टेरेस पर होगी. इसकी थीम Blooms & Bites है. यह
दोपहर 1 बजे तक चलेगी. फिर इनर कोर्टयार्ड में 12-4 बजे तक वेलकम लंच चलेगा, जिसमें सभी मेहमान आएंगे. और फिर शाम में 7 बजे से 
पार्टी होगी, जिसकी थीम  90's Edition, Let's party like it 90's रखी गई है. यह Guava Garden में होगी. हर कोई इसे एन्जॉय 
करेगा और झूमता नजर आए

23 सितंबर- A Fresco Afternoon- 10 से 1 बजे तक (बॉलरूम के पास होगी)
23 सितंबर- वेलकम लंच- Grains of Love- 12 से 4 बजे तक (Inner Courtyard में होगी)
23 सितंबर- 90's Edition, Let's party like it 90's- पार्टी शाम 7 बजे से (Guava Garden में)
September 23 - A Fresco Afternoon - 10 to 1 pm (near the ballroom)
23rd September - Welcome Lunch - Grains of Love - 12 to 4 pm (will be held in Inner Courtyard)
23 September- 90's Edition, Let's party like it 90's- Party from 7 pm (at Guava Garden)

24 सितंबर का दिन होगा खास (24th September will be a special day)

परिणीति और राघव, दोनों के लिए ही यह दिन खास होने वाला है. फंक्शन की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी, जिसमें राघव की सबसे पहले सेहराबंदी होगी. यह Threads of Blessings थीम के साथ ताज लेक पैलेस में होगी. फिर 2 बजे बारात चढे़गी. इसकी थीम The Royal Procession रखी गई है. लीला पैलेस में परिणीति और राघव सात फेरे लेंगे, जिसकी थीम A Pearl White Indian Wedding रखी गई है. दोनों यहां जन्मों-जन्मों तक साथ निभाने की कस्में खाएंगे.

फिर दोपहर साढ़े 3 बजे जयमाला, फेरे होंगे दोपहर 4 बजे और विदाई होगी साढ़े 6 बजे. और आखिर में इस दिन रिसेप्शन पार्ची होगी जो लीला पैलेस कोर्टसार्ड में रखी गई है. रात साढ़े 8 बजे से यह शुरू होगी जो देर रात तक चलेगी. इसकी थीम रखी गई है A night of Amore.

 




Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.