नीट यूजी की राज्य काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मंगलवार रात आठ बजे तक होंगे।
रजिस्ट्रेशन के साथ फीस जमा व च्वॉइस भी भरनी होगी। काउंसिलिंग के पहले चरण का समापन 18 नवंबर को अनिवार्य दाखिले के साथ होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हेमचंद्र पांडे ने बताया कि काउंसिलिंग के पहले चरण की शुरुआत 6 नवंबर से हुई थी। पहले चरण की काउंसिलिंग 18 तारीख को खत्म होगी। इसमें अभ्यर्थियों को अलॉटेड कॉलेज में एडमिशन लेना अनिवार्य है। द्वितीय चरण व मॉपअप, स्ट्रे वेकेंसी राउंड का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। काउंसिलिंग शुल्क तीन हजार रुपये है। अभ्यर्थी hnbumu.ac.in पर लॉगइन कर सकते हैं।