Bigg Boss 17 Elimination: पहले हफ्ते में ही नॉमिनेट हुए ये तीन कंटेस्टेंट्स,
These three contestants were nominated in the first week itself,
बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत 17 कंटेस्टेंट्स के साथ हो चुकी है। एंटरटेनमेंट से लेकर जर्नलिज्म, बिजनेस और सोशल मीडिया से जुड़ी हस्तियां शो का हिस्सा बनी हैं। बिग बॉस को स्टार्ट हुए अभी चंद दिन हुए हैं। वहीं, अब पहले नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी हो चुकी है और तीन कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन जोन में आ चुके हैं।
बिग बॉस 17 के हाल ही में कुछ प्रोमो सामने आए थे। इनमें कुछ वीडियो नॉमिनेशन के भी थे, जिनमें मनारा चोपड़ा नॉमिनेट होते हुए नजर आई थीं। अब उनके साथ दो और कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन की नाव पर सवार हो गए। हैं।
किसने किसको किया नॉमिनेट ?
बिग बॉस 17 के दिल घर के सदस्यों ने मिलकर मनारा चोपड़ा को नॉमिनेट किया। वहीं, मनारा ने नील भट्ट का नाम लिया, लेकिन सिर्फ एक वोट मिलने पर वो नॉमिनेशन लिस्ट में नहीं आए। दूसरी तरफ दिमाग घर के लोगों ने नाविद सोले का नाम नॉमिनेशन के लिए दिया।
सबसे चालाक कंटेस्टेंट की नहीं चला दम
अब दम घर की बात करें तो सभी कंटेस्टेंट्स ने अभिषेक कुमार को नॉमिनेट किया। वहीं, अभिषेक ने खानजादी का नाम लिया। अभिषेक कुमार, बिग बॉस 17 की शुरुआत से घर में लड़ाई- झगड़े कर रहे हैं। ऐसे में वो कुछ ही दिनों में शो के इरिटेटिंग कंटेस्टेंट बन गए हैं। हालांकि, ये उनका गेम प्लान है, अटेंशन पाने का। घरवालों ने भी उन्हें घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करके अपनी मर्जी बता दी है।
वीकेंड का वार में खत्म होगा किसका खेल ?
बिग बॉस 17 ने 17 अक्टूबर को सीजन का पहला नॉमिनेशन किया। इसके साथ ही मनारा चोपड़ा, नविद सोले और अभिषेक कुमार पहले नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट बन गए हैं। आने वाले वीकेंड का वार में इन तीनों में से किसी एक सफर भी शो से खत्म हो जाएगा।