Unlock-4 उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं।
देहरादून—Unlock-4 उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। खासकर एक सितंबर से अनलॉक-4 शुरू होने के बाद प्रदेश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। अब न केवल संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि संक्रमण दर में भी इजाफा होता जा रहा है। पर्वतीय जनपदों में स्थिति फिर भी कुछ हद तक ठीक है, लेकिन चार जिलों में कोरोना का प्रसार कई गुना बढ़ा है। इनमें भी सबसे भयावह स्थिति जनपद देहरादून की है।
केंद्र ने राज्यों से संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से नीचे लाने के लिए निषिद्ध उपाय मजबूत करने और जांच बढ़ाने को कहा है। पर उत्तराखंड में पिछले कुछ वक्त में संक्रमण दर तेजी से बढ़ी है। जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है, पॉजिटिव मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसी के साथ कोरोना संक्रमण दर में भी उछाल आया है। वर्तमान समय में संक्रमण दर 6.23 प्रतिशत है, जो अब तक सर्वाधिक है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह छह माह की औसत संक्रमण दर है। पिछले 12 दिन की स्थिति का विश्लेषण करें तो स्थिति भयावह नजर आती है। एक सितंबर से 12 सितंबर के बीच प्रदेश में कुल 119540 सैंपल की जांच हुई है, जिनमें 10509 की रिपोर्ट पॉजिटव आई है। इस हिसाब से पॉजिटिविटी रेट तकरीबन 9 फीसद है। यानी हर 100 सैंपल में 9 लोग पॉजिटिव।