Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

2 दिन के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, विमान से लेकर ट्रेनों तक पर असर

Weather hits from earth to sky, 2 day orange fog warning, impact on planes and trains

दिल्ली में कोहरे ने सर्दी की सख्ती और बढ़ा दी है। कोहरे का असर जमीन से लेकर आसमान तक दिख रहा है. मंगलवार और बुधवार को महानगर में घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है. इस संबंध में जापान मौसम विज्ञान संगठन ने दो दिनों के लिए नारंगी चेतावनी जारी की है. इसका रेल, हवाई और सड़क परिवहन पर भारी असर पड़ सकता है. गाजियाबाद में आज सीजन का सबसे घना कोहरा छाया हुआ है. दृश्यता लगभग शून्य है.

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार सुबह टोक्यो में घना कोहरा छा सकता है. इस कारण दृश्यता 100 मीटर से नीचे रह सकती है. सुबह 6 बजे से विभिन्न स्थानों पर बड़े प्रभाव देखे गए। सुबह 9 बजे तक रेल और हवाई यातायात पर भी खासा असर पड़ने की आशंका है. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अगले कुछ दिनों में कोहरा साफ नहीं होगा. गुरुवार से शनिवार तक मध्यम कोहरा छाने का अनुमान है।

दिल्ली में सोमवार को तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिर गया. रविवार को अधिकतम हवा का तापमान 25.9 डिग्री था. वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस था, जो साल के इस समय के लिए लगभग सामान्य है।

वाहन संभलकर चलाने की सलाह ( advice to drive carefully)

मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर वाहन चालकों को अलर्ट किया है। अपील की है कि सुबह के समय कोहरे में धीमी रफ्तार से गाड़ी चलाएं। आगे चल रही गाड़ी से दूरी बनाकर रखें। अगर साफ दिखाई न दे रहा हो तो गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर लें। उधर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी वाहन चालकों को सलाह दी है कि यातायात के नियमों का पालन करें। कोहरे के दौरान वाहन के आगे और पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर जरूरत लगवाएं।

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट ( What is Orange Alert)

मौसम विभाग के मुताबिक, इसका मतलब है कि खतरे ने दस्तक दे दी है। अब आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इसके बाद कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आपके सामने आ सकती है। ऐसे में आप खुद को उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर लें। उधर, दक्षिण-पश्चिमी इलाका सबसे ज्यादा ठंडा रहा। पालम में सबसे कम अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया। मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री रहा।

कोहरे के चलते विमान डायवर्ट,कई ट्रेन लेट ( Plane diverted due to fog, many trains late)

दिल्ली में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते सुबह के समय विमान एवं रेल सेवा लगभग तीन घंटे प्रभावित रही। दिल्ली एयरपोर्ट पर आठ विमान नहीं उतर सके और उन्हें दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा रहने की आशंका जताई थी।

पालम में विजिबिलिटी जीरो : एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह 6 से 9 बजे के बीच सात विमानों को जयपुर जबकि एक विमान को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। सुबह सफदरजंग पर जहां दृश्यता 200 मीटर रही तो वहीं पालम में विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई। यहां एक दर्जन से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी। वहीं, बेंगलुरु से हैदराबाद जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट खराब मौसम के कारण बेंगलुरु लौट गई। विमान कंपनियों ने उड़ान को लेकर यात्रियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी देखने को मिला। दिल्ली आने वाली दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से स्टेशन पर पहुंचीं।

तीन दिन बाद बेहद खराब श्रेणी में लौटा प्रदूषण स्तर ( Pollution level returned to very poor category after three days)

इस बीच, राजधानी में सोमवार को प्रदूषण में मामूली कमी आई है। तीन दिनों तक गंभीर श्रेणी में रहने के बाद प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में लौट आया है। रविवार को जहां दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 411 था तो वहीं सोमवार को 383 दर्ज किया गया। मंगलवार को भी प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा, जबकि बुधवार को यह एक बार फिर गंभीर श्रेणी में जा सकता है। दिल्ली में बीते 15 अक्टूबर के बाद से एक भी दिन प्रदूषण मध्यम श्रेणी में नहीं गया है।

जहांगीरपुरी सबसे अधिक प्रदूषित इलाका : सोमवार को दिल्ली के 8 इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली का सबसे अधिक प्रदूषित इलाका जहांगीरपुरी रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 422 दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम प्रदूषित क्षेत्र दिलशाद गार्डन रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 296 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले छह दिनों तक प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी के ऊपरी हिस्से में यह गंभीर श्रेणी की शुरुआत में बना रहेगा।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.