हरिद्वार- हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी में 1 दिन में आए 153 मामले…
हरिद्वार में फूटा कोरोना बम, एक दिन में आए 171 नए मामले, जिसमें से सिडकुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी में 1 दिन में आए 153 मामले, जिला प्रशासन में हड़कंप, जिलाधिकारी ने दिए सभी उद्योगों में 10 फीसदी कर्मचारियों के कोरोना जांच कराने के आदेश, संक्रमण को रोकने के लिए बनाई 30 नई टीमें, हिंदुस्तान युनिलीवर के अब तक 288 कमर्चारी हो चुके हैं कोरोना पोजेटिव, 400 कर्मचारियों की अभी रिपोर्ट आना बाकी।