Bhagalpur News Live Today: भागलपुर जिले में 47 डेंगू मरीज पाए गए, केक लेने गए छात्र की सड़क हादसे में मौत
47 dengue patients found in Bhagalpur district, student who went to buy cake dies in road accident
भागलपुरः बिहार के भागलपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पटना के बाद भागलपुर में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। इस पर लगाम लगाने को लेकर पूरा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में हैं। मंगलवार को भागलपुर जिले में 47 ने डेंगू मरीज पाए गए हैं। बढ़ते डेंगू का प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मायागंज अस्पताल और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डेंगू से बचाव के लिए हमारे सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल के डॉक्टर ने पूरी तैयारी कर रखी है। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में 100 से ज्यादा बेड बना कर तैयार किए गए हैं ।वहीं सदर अस्पताल में 30 बेड की तैयारी की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक से भी बात हो गई है, किसी भी तरह की जरूरत पड़ेगी हम लोगों को सारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
केक लेने गए छात्र की सड़क हादसे में मौत (Student who went to buy cake dies in road accident)
भागलपुर पुलिस जिला नवगछिया में शिक्षक दिवस मनाने को लेकर नवगछिया से केक लेकर तीन छात्र बाइक से लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में तीन में से दो छात्रों की मौत से गयीं। वही एक छात्र घायल है। तीनों शिक्षक दिवस मनाने के लिए केक लाने नवगछिया गये थे। केक लेकर वापस आन के दौरान नवगछिया-तिनटंगा करारी मुख्य सड़क पर पोखरिया चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हो गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 सितंबर (National Lok Adalat organized on 9 September)
भागलपुर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तहत 9 सितंबर को इस वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भागलपुर में केस निष्पादन के लिए 25 बेंच बनाए जाएंगे, जिसमें भागलपुर सदर में 17 कहलगांव मे 2 और नवगछिया में 6 बेंच बनाकर कई वादों का निष्पादन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में 9 सितंबर को न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकृति के मामलों के अतिरिक्त एप्लीकेशन स्तर पर बैंक लोन रिकवरी वित्तीय संस्थाओ के मामलों के अलावा कई आपसी सुलह समझौता निःशुल्क कराए जाते हैं।