अपराधउत्तराखंड

26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के एक व्यक्ति गिरफ्तार।

रिपोर्ट – विनय उनियाल

चमोली/जोशीमठ : आगामी विधान सभा उप चुनाव में आदर्श आचार संहिता को देखते हुए चमोली पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जारी है।
मंगलवार को कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन जो सब्जी की आड़ में मलारी की तरफ अवैध अंग्रेज शराब लेे जा रहा था। सूचना पर वाहन की वाहन की चैकिंग के दौरान वाहन में 26 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सुराईथोटा बाजार के आगे लोहे के पुल के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त देवेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम-सैफपुर खादर थाना मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर को वाहन संख्या UK-08-CB-5296 (पिकअप) में 18 पेटी (McDowell’sNo1 Whisky) व 08 पेटी (Royal Stag Whisky) मार्का अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते गिरफ्तार कर व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कोतवाली जोशीमठ पर मु0अ0सं0-18/2024, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस टीम में व0उ0नि0 संजय सिंह नेगी,आरक्षी अरुण गैरोला,आरक्षी हरीश कांडपाल,आरक्षी चालक प्रकाश बालोदी थे।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *