यूपी कैबिनेट विस्तार: आरएलडी के दो विधायक बनेंगे मंत्री नामों का ऐलान राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा
Announcement of names of two RLD MLAs to become ministers is also discussed in political circles.
राज्य सरकार मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी. रालोद की ओर से फिलहाल राजपाल बालियान को कैबिनेट मंत्री और प्रदीप गुड्डू को राज्य मंत्री बनाने की तैयारी चल रही है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि प्रदीप गुड्डू के समर्थन से कई बार विभाजन की कोशिश की जा रही है.
वहीं शामली थाने के मोहम्मद रजा अशरफ अली का नाम भी राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा में रहा. एक राय यह भी है कि वह यूपी कैबिनेट में हो सकते हैं.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ की लखनऊ में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात के बाद अफवाह फैल गई है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा.
रालोद विधायक दल के नेता राजपाल बालियान का नाम मंत्रालय की सूची में सबसे ऊपर बताया जा रहा है। अगर उन्हें मंत्रालय मिलता है तो बालियान को महत्व दिया जाएगा. दोनों मंत्रालयों के विलय की स्थिति में मुस्लिम कोटे से विधायक सिवालखास या थानाभवन को भी मंत्री बनाया जा सकता है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मंत्रालय के अध्यक्ष का पद कौन संभालेगा.
राजपाल को इसलिए मिल सकता है इनाम ( Rajpal may get reward because of this)
बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान पिछले तीन दशक से पार्टी के साथ हैं। साल 1996 में भारतीय किसान कामगार पार्टी के टिकट पर पहली बार खतौली से चुनाव जीते थे। लगातार दो बार खतौली से विधायक रहे। परिसीमन में बुढ़ाना सीट बनीं तो साल 2022 में रालोद के टिकट पर यहां से विधायक बनें। वर्तमान में रालोद विधानमंडल दल के नेता हैं।
ये हैं विधायक आरएलडी ( This is the MLA RLD)
बुढ़ाना से राजपाल बलियान, पुरकाजी सुरक्षित सीट से अनिल कुमार, खतौली से मदन भैया, मीरापुर से चंदन चौहान, छपरौली से अजय कुमार, सिवालखास से गुलाम मोहम्मद, शामली से प्रसन्न चौधरी, थानाभवन से अशरफ अली और शादाबाद से गुड्डु चौधरी विधायक हैं। . इनमें राजपाल बालियान विधायक दल के नेता हैं.