यूपी-बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की घोषणा, रेलवे ने जारी की लिस्ट, यहां देखें शेड्यूल
Announcement of start of Holi special trains for UP-Bihar, Railways released the list, see the schedule here
यूपी बिहार होली स्पेशल ट्रेनें: होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए रेलवे ने यूपी और बिहार के लिए स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने मंगलवार को चार और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की। इससे पहले, यह घोषणा की गई थी कि 64 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें तैनात की जाएंगी। रेलवे की ओर से जारी सूची के मुताबिक, ये स्पेशल ट्रेनें अहमदाबाद, सूरत, उदना और हावड़ा से संचालित होंगी.
अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन नं. 09403/04 ,24 मार्च को सुबह 7:20 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और अगले दिन शाम 7:30 बजे जबलपुर, प्रयागराज, छिवकी, डीडीयू, आरा होते हुए दानापुर के लिए रवाना होगी। इसके बजाय ट्रेन 25 मार्च को रात 10:30 बजे दानापुर से रवाना होगी। बजे और 27 मार्च को सुबह 10:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09053/54 के साथ सूरत-बरोनी-सूरत होली स्पेशल यात्रा 23 मार्च को सुबह 8:05 बजे सूरत से जबलपुर, प्रयागराज, डीडीयू, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर होते हुए अगले दिन सुबह 7:00 बजे प्रस्थान करेगी। बैरोनी में आगमन. यह ट्रेन बरूनी से 24 मार्च को रात 8 बजे रवाना होगी और 5 मार्च को सुबह 5:45 बजे सूरत पहुंचेगी.
अप्रतिबंधित सुपर एक्सप्रेस ट्रेन नं. 09093/94 उधना-आला-वलसाड 19 मार्च को रात 11:55 बजे उदना से रवाना हुई और 21 मार्च को जबलपुर, प्रयागराज छिवकी और डीडीयू होते हुए रवाना हुई। यह दोपहर 1:30 बजे अरला पहुंचती है। इसके बजाय, ट्रेन 21 मार्च को सुबह 3:30 बजे आरा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:15 बजे वलसाड पहुंचेगी.
इसके अतिरिक्त, ट्रेन नं. हावड़ा से कतीपुरा (जयपुर) के लिए 03007, 23 मार्च को दोपहर 2:15 बजे हावड़ा से चलेगी. ट्रेन शनिवार शाम 11:30 बजे पाटन जंक्शन, रविवार शाम 3:00 बजे डीडीयू पर रुकती है और शाम 5:00 बजे जयपुर कतीपुरा पहुंचती है।