खबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

Bank Holiday Alert :  अगले 9 दिन बंद रहेंगे बैंक , देखें पूरी लिस्ट …

  अगले 9 दिन बंद रहेंगे बैंक देखें  पूरी लिस्ट , (Banks will remain closed for the next 9 days, see the complete list)

सितंबर का महीने चल रहा है और इस महीने के दौरान पूरे भारत में बैंक राष्ट्रीय और क्षेत्र में किसी विशेष अवसर के आधार पर लगभग 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसमें सप्ताहांत की छुट्टियां, यानी दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार भी शामिल हैं. हालांकि, अब जैसे महीना खत्म होने जा रहा है तो आपको मालूम होना चाहिए कि आने वाले दिनों में और कब बैंकों की छुट्टी रहेगी. बता दें कि आने वाले 12 दिनों में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे.

इन दिनों में इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी. ATM सर्विस भी उपलब्ध रहेगी. सूची में कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों या क्षेत्र के हिसाब से होती हैं, जबकि कुछ को सार्वजनिक छुट्टियों के रूप में चुना गया है.

आने वाले इन दिनों में बंद रहेंगे बैंक (Banks will remain closed in these coming days)

  • 22 सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेगा
  • 23 सितंबर – महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस
  • 24 सितंबर- रविवार
  • 25 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे)
  • 27 सितंबर – मिलाद-ए-शेरीफ (जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 28 सितंबर – ईद-ए-मिलाद (अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, देहरादून जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे।)
  • 29 सितंबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।)
  • 1 अक्टूबर 2023- रविवार
  • 2 अक्टूबर 2023- महात्मा गांधी जयंती

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.