ताज़ा ख़बरेंन्यूज़

बाइडन ने युद्ध बढ़ाने से बचने की सलाह दी

Biden advised to avoid escalating the war


इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब 15 दिन हो चुके हैं। दोनों ही ओर से जारी हमलों में अब तक पांच 5,537 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

बाइडन ने युद्ध बढ़ाने से बचने की सलाह दी (Biden advised to avoid escalating the war)


 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी और इस्राइली अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उनके शीर्ष सहयोगियों ने इस्राइली नेताओं से हिजबुल्ला के खिलाफ कोई बड़ा हमला नहीं करने का आग्रह किया है। अगर इस्राइल हमला करता है तो युद्ध और बढ़ जाएगा।

अन्य बंधकों की रिहाई के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है अमेरिका: ब्लिंकन (America is working hard for the release of other hostages: Blinken)


अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हमास समूह द्वारा बंधक बनाए गए शेष अमेरिकियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पूरी अमेरिकी सरकार हर दिन हर मिनट हर सेंकड काम करेगी।

सिटीग्रुप ने सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट डालने के मामले में अपनी पर्सनल बैंकर नोजिमा हुसैनोवा को हटा दिया है। इस पोस्ट में हिटलर द्वारा यहूदियों के नरसंहार का एक तरह से समर्थन किया गया था। गाजा में हालिया घटनाओं के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराने वाले इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है।

हमास का सफाया करने का संकल्प लेने के बाद इस्राइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए हैं। संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि गाजा में  1,40,000 यानी एक तिहाई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, करीब 13,000 घर पूरी तरह से  नष्ट हो चुके हैं।

हमास की रिहाई के बाद मां-बेटी इस्राइल में परिवार से मिलीं (Mother and daughter reunite with family in Israel after Hamas release)


जुडिथ ताई रानन (59) और उनकी बेटी नताली (18) हमास समूह द्वारा रिहा किए जाने के बाद इस्राइल में अपने परिवार से फिर से मिलीं। हमास ने सात अक्तूबर को जब अचानक हमला किया था, तभी इन लोगों को बंधक बनाया था।

व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मिस्र से गाजा में मानवीय सहायता शुरू करने की योजना पर चर्चा की। बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि उनका मानना है कि सहायता लेकर आ रहे ट्रक अगले 24-48 घंटों में गाजा पहुंच जाएंगे।

इस्राइल ने ‘जीत तक लड़ने’ का संकल्प लिया (Israel vows to ‘fight until victory’)



इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में जीत तक लड़ने का संकल्प लिया है। साथ ही यह संकेत भी दिया है कि एन्क्लेव पर उनकी सेना की जमीनी हमले को रोकने की कोई योजना नहीं है। इस बीच, गाजा में स्थिति बिगड़ रही है क्योंकि इस्राइली हमलों ने फलस्तीनी एन्क्लेव पर हमला किया है और सहायता एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि अस्पतालों में सामान लगभग खत्म हो गए हैं।

हमास-इस्राइल संघर्ष 15 दिन से जारी, अबतक 5,500 से अधिक लोगों की हुई मौत (Hamas-Israel conflict continues for 15 days, more than 5,500 people have died so far


इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब 15 दिन हो चुके हैं। दोनों ही ओर से जारी हमलों में अब तक पांच 5,537 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस्राइल में हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1400 से ज्यादा है। उधर, गाजा पट्टी में हुई बमबारी में 4,137 से अधिक की मौत हो चुकी है। गौरतलब है, आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल पर सात अक्तूबर को सुबह अचानक हमले कर दिया था। इसके बाद दोनों के बीच संघर्ष जारी है।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.