सीएम धामी बोले- 2025 में देश का आदर्श राज्य बनेगा उत्तराखंड, प्रदेश में हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट की है अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 में उत्तराखंड देश का आदर्श राज्य बनेगा। प्रदेश में हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट की अपार संभावनाएं हैं। टिहरी बांध का जलस्तर दो मीटर बढ़ाने के बाद टीएचडीसी की आय बीस प्रतिशत बढ़ी है। ऐसे में अगर अन्य परियोजनाएं भी शुरू होंगी तो प्रदेश का राजस्व भी बढ़ेगा।
टिहरी बांध व्यू प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2400 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली टिहरी बांध परियोजना में दो चरण हैं। प्रथम चरण में 1000 मेगावाट की टिहरी बांध जल विद्युत परियोजना है। जबकि दूसरे चरण में 1000 मेगावाट की टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट तथा 400 मेगावाट की कोटेश्वर बांध जल विद्युत परियोजना है। पिछले वर्ष सरकार ने टिहरी बांध झील का जलस्तर दो मीटर बढ़ाकर 830 मीटर करने की अनुमति प्रदान की थी। जिसके बाद टिहरी बांध से 20 मिलियन यूनिट अतिरिक्त बिजली उत्पादन हो रहा है। इस वृद्धि के बाद 770 करोड़ रुपये की आय प्रतिवर्ष हो रही है। अब भारत नेपाल की पंचेश्वर बांध परियोजना बनने के बाद प्रदेश का और विकास हो सकेगा।