उत्तराखंडखबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़सोशल मीडिया वायरलस्वास्थ्य

ये दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी।



देहरादून में कोविड कर्फ्यू के दौरान लोग आसपास की दुकानों से दैनिक जरूरत का सामान खरीद सकेंगे। स्थिति स्पष्ट करते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रोजमर्रा के जरूरी सामान की दुकानें शाम चार बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी।
जिलाधिकारी डा. श्रीवास्तव ने बताया कि रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री फल सब्जी की दुकानें, डेयरी, बेकरी, अंडा, मीट-मछली (केवल लाइसेंसधारी), राशन, सरकारी सस्ता गल्ला और पशुचारे की दुकानें खुली रहेंगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी। जबकि, निजी एवं सार्वजनिक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल, कोरोना टेस्ट या टीकाकरण और किसी अन्य इमरजेंसी के लिए ही वाहनों को छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि छूट वाली सेवाओं और कार्यों के लिए अलग से पास की जरूरत नहीं पड़ेगी।

33 ऑक्सीजन सिलिंडर किए बरामद:
एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने गैस एजेंसी पर छापा मारकर 33 ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किए। उन्होंने बताया कि चूना भट्टा स्थित कुमार गैस एजेंसी में ऑक्सीजन सिलिंडर जमा होने की जानकारी मिलने के बाद छापा मारा गया।

एक दिन में सबसे अधिक 2034 लोग संक्रमित:
राजधानी में सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 2034 लोग संक्रमित मिले। जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 53387 तक पहुंच गई है। इनमें से 38306 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि, 13385 उपचार अभी चल रहा है। सोमवार को कुल 8536 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 51815 लोगों को कम्यूनिटी सर्विलांस किया गया, जिनमें से 178 में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर 770 लोगों के चालान किए गए।

लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन हरसंभव उपाय अपना रहा है। कोविड कर्फ्यू के दौरान लोगों को किसी भी चीज की दिक्कत न हो, इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी लोग अपने घरों में रहें। कोविड सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अनावश्यक बाहर निकलने से बचें। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *