उत्तराखंड

खण्ड विकास कार्यालय थत्यूड मे सभी ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योग।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण

टिहरी गढ़वाल /थत्यूड/धनोल्टी : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर थत्यूड मे खण्ड विकास कार्यालय प्रांगण मे मिलकर सभी ने योग किया।
इस अवसर पर योग शिक्षक विरेन्द्र रावत ने विभिन्न योग करवा कर योग की महता को समझाया।
खण्ड विकास कार्यालय मे प्रातः 7 बजे से विभिन्न राजनैतिक सामाजिक दलो के साथ साथ खण्ड विकास कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पृथ्वी रावत ने कहा की योग हमारे देश की पौराणिक विरासत है जिसे आज सम्पूर्ण विश्व मान रहा है और अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप मे बना रहा है पृथ्वी रावत ने कहा की इस कार्यक्रम मे भाजपा की और से योग की प्रभारी ओ बी सी मोर्चा की महामन्त्री सुनिता सजवाण है जिनके सहयोग से इस वर्ष भाजपा थत्यूड मे योग दिवस के इस कार्यक्रम को मना रही है।


वंही इस कार्यक्रम मे मौजुद खण्ड विकास अधिकारी सोहन लाल कोहली ने कहा की योग मानव जीवन के स्वास्थ के लेकर अत्यन्त आवश्यक है सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए।
इस योग कार्यक्रम मे मौजुद व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अकवीर पंवार ने बताया की हमारे ऋषि और मुनियो द्वारा स्वास्थ की सतत प्रक्रिया के लिए योग की खोज की गई थी आज योग पुरे विश्व भर मे हमारी वैदिक संस्कृति व योग संस्कृति को अपना रहा है जो हमारे देश के लिए गौरव की बात है।
वही मौजूद जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार ने योग से होने वाले फायदो और स्वास्थ्य सम्बन्धि योग की महता को सभी के सम्मुख रखा।


इस अवसर पर युवक मंगल दल महिला मंगल दल के सदस्यो के साथ योग शिक्षक विरेन्द्र रावत व्यापार मण्डल अध्यक्ष अकवीर पंवार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार , ग्राम विकास अधिकारी एम एल पठोई , ग्राम प्रधान खेडा कमलेन्द्र रावत, आशा कार्यकत्री चन्द्रकला सजवाण , दीपक सकलानी, अंजली रावत, सीमा , पवन कुमार , आदी लोग मौजूद रहे।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *