उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

Uttarakhand Budget Session: वित्‍त मंत्री ने सदन में पेश किया ‘बड़ा’ बजट, राजस्व मद के लिए रखे 59954.65 करोड़

गुरुवार को उत्‍तराखंड विधानसभा में बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री ने लगभग एक लाख करोड़ के बजट को आज सदन में पेश किया। प्रदेश सरकार ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1,01175.33 करोड़ का बजट वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। राजस्व मद में बजट 59954.65 करोड़, पूंजीगत मद में 41220.67 करोड़ की राशि का प्रविधान किया गया है। कोई राजस्व घाटा नहीं है। 2585.89 करोड़ का सरप्लस बजट है।

बजट मुख्य बिंदु:
यह बजट समावेशी, सतत विकास, समरसता और आर्थिकी नीतियों का दर्पण है।
यह बजट सिद्धि का प्रमाण है।
समान नागरिक संहिता पंचामृत पांच तत्वों का प्रतिबिंब है। यह नए युग का आरंभ है।
NAMO को समर्पित उत्तराखण्ड बजट
N नवाचार
A आत्मनिर्भर
M महान विरासत
O ओजस्वी
5) नवाचार, आत्मनिर्भर, महान विरासत को समर्पित उत्तराखंड का बजट
6) इस बजट में कृषि, उद्योग, ऊर्जा, अवसरंचना, संयोजकता, पर्यटन और आयुष को आधार बनाया गया है। ये हमारे सप्तऋषि हैं।
7) औद्योगिक परिवेश से आएगी समृद्धि
8) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को सहायता हेतु ₹50 करोड़ का प्रावधान
9) मेगा इंडस्ट्रियल/मेगा टेक्सटाइल नीति हेतु ₹35 करोड़ का प्रावधान
10) प्रमोशन ऑफ इंवेस्टमेंट स्टार्टअप और एंटप्रीनियोरशिप योजना हेतु ₹30 करोड़ का प्रावधान
11) मजबूत होता इंफ्रास्ट्रक्टचर, सशक्त बनता उत्तराखण्ड
12) मेगा प्रोजेक्ट हेतु 500 करोड़ का प्रावधान
13) जमरानी बांध परियोजना हेतु 625 करोड़ का प्रावधान
14) सौंग परियोजना हेतु 75 करोड़ का प्रावधान
15) लखवाड़ परियोजना हेतु 285 करोड़ का प्रावधान
16) जल जीवन मिशन हेतु 1843.44 करोड़ का प्रावधान
17) नगरीय पेयजल योजना हेतु 100 करोड़ का प्रावधान
18) अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं हेतु 60 करोड़
19) अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में विकास हेतु 8 करोड़ का प्रावधान
20) सुदृढ़ कनेक्टिविटी, सुदृढ़ उत्तराखंड
21) लोनिवि हेतु 1268.70 करोड़ का प्रावधान
22) पीएमजीएसवाई हेतु 1065 करोड़ का प्रावधान
23) नगारिक उड्डयन विभाग हेतु 36.88 करोड़ का प्रावधान
24) बस अड्डों के निर्माण हेतु 15 करोड़ का प्रावधान
25) राजस्व मद से सड़क अनुरक्षण हेतु 900 करोड़ का प्रावधान
26) स्थाई पर्यटन विकास सुनिश्चित करने के लिए संयोजकता, सुरक्षा और सुगमता पर ध्यान
27) पर्यटन से खुशहाली
28) टिहरी झील के विकास हेतु 100 करोड़ का प्रावधान
29) मानसखंड माला मिशन हेतु 25 करोड़ का प्रावधान
30) वाईब्रेंट विलेज योजना अंतर्गत 20 करोड़ का प्रावधान
31) नवीन पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 10 करोड़ का प्रावधान
32) चारधाम मार्ग पर आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु 10 करोड़ का प्रावधान
33) संस्कृति का संरक्षण
34) कांवड़ मेले के आयोजन हेतु 07 करोड़
35) अर्द्धकुंभ की प्रारंभिक तैयारी हेतु 10 करोड़
36) ऋषिकेश में हिमालयन संग्रहालय हेतु 2.64 करोड़
37) विभिन्न मेलों के आयोजन हेतु 01 करोड़
38) संग्रहालय भवन निर्माण हेतु 03 करोड़
39) महान विभूतियों की मूर्तियों हेतु 1.50 करोड़
40) समग्र विकास को समर्पित सरकार
41) विभिन्न पेंशन योजनाओं हेतु 1811.66 करोड़
42) अन्नपूर्ति योजना हेतु 600 करोड़ का प्रावधान
43) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु 207.18 करोड़ का प्रावधान
44) प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हेतु 54.12 करोड़ का प्रावधान
45) ईडब्ल्यूएस आवास हेतु अनुदान 25 करोड़ का प्रावधान
46) राज्य खाद्यान्न योजना हेतु 10 करोड़ का प्रावधान
47) पर्यावरण मित्र बीमा हेतु 02 करोड़ का प्रावधान

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.