राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में जल्द ही जनरल ओपीडी शुरू हो जाएगी।
सब कुछ ठीक रहा तो राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में जल्द ही जनरल ओपीडी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा सामान्य मरीजों के ऑपरेशन भी हो सकेंगे। कोरोना मरीजों की कम होती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य महानिदेशालय और शासन को प्रस्ताव भेजकर अनुमति मांगी है।
पिछले साल मार्च से दून अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। तभी से अस्पताल को पूरी तरह से कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया है। जिससे अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी, ऑपरेशन और विभिन्न जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही है। अब क्योंकि निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का उपचार शुरू हो चुका है। साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। इस वजह से दून अस्पताल में वर्तमान में 70-75 मरीज भर्ती हैं। इनमें भी गंभीर मरीजों की संख्या कम है। अस्पताल प्रबंधन की बैठक में कई डाक्टरों ने सुझाव दिया है कि नई ओपीडी बिल्डिंग में जनरल ओपीडी का संचालन हो सकता है। वहीं कोरोना मरीजों के लिए पुरानी बिल्डिंग में एक ब्लॉक आरक्षित कर काम चलाया जा सकता है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी और ऑपरेशन सुविधा फिर से शुरू किए जाने पर विचार किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों से इस संबंध में दिशा निर्देश मांगे गए हैं।